राम नवमी के अवसर पर राम मंदिरो में भक्तो का लगा ताता निकला चल समारोह,On the occasion of Ram Navami, devotees gathered in large numbers in Ram temples and took out processions,

 राम नवमी के अवसर पर राम मंदिरो में भक्तो का लगा ताता निकला चल समारोह,

मुकेश खेड़े

बड़वाह /नगर के गोपाल मंदिर स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर ,आनंदेश्वर मंदिर राम घाट तपोवन सुंदर धाम आश्रम सहित ग्रामीण क्षेत्रों के राम मंदिरो में आज राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रातः से ही धार्मिकआयोजन किए गए जिनमें सर्व प्रथम राजोपचार पूजन अभिषेक के साथ ही दोपहर 12 बजे राम जी के जन्मोत्सव पर महा आरती की गई जिसमे सुभाष मार्ग स्थित प्राचीन बाविसा ब्राह्मण समाज श्री राम मंदिर में प्रातः काल वैदिक ब्राह्मणों द्वारा भगवान श्री राम जी का अभिषेक पूजन संपन्न हुआ 

राम नवमी के अवसर पर राम मंदिरो में भक्तो का लगा ताता निकला चल समारोह,On the occasion of Ram Navami, devotees gathered in large numbers in Ram temples and took out processions,

जिसमे सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राजेंद्र जोशी  सहित समाज जन एवम समस्त राम भक्त उपस्थित रहे  दोपहर 12 बजे समस्त भक्तो की उपस्थिति में भगवान श्री राम जी की महा आरती की गई जिसमे बड़वाह के प्रसिद्द भजन गायक श्री भवानी शंकर व्यास ने आरती एवम भजनों का गायन किया और भजनों की प्रस्तुति दी आरती पश्चात भंडारों का आयोजन किया गया।

राम नाम के जयकारों से गुंजा नगर...

शाम को श्री राम जन्मोत्सव समिति बड़वाह के तत्वावधान रामजी की शोभायात्रा प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में पूजन-अर्चन के बाद शोभायात्रा आरंभ हुई।भव्य शोभायात्रा में भगवान् श्री राम डोले में विराजमान होकर नगर भ्रमण किया।

राम नवमी के अवसर पर राम मंदिरो में भक्तो का लगा ताता निकला चल समारोह,On the occasion of Ram Navami, devotees gathered in large numbers in Ram temples and took out processions,

 शोभायात्रा में  गोपाल मंदिर के महंत हनुमान दास जी महाराज भी बग्गी में विराजित होकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते चल रहे थे।तो वही शोभायात्रा के दौरान सुप्रसिद्ध भजन गायक पीयूष कुशवाह एवम गायिका विनिता जोशी के शानदार भजनो पर युवा थिरकते नज़र आए। साथ ही बैंड बाजे डीजे डोल ताशे घोड़े बग्गी ड्रोन कैमरा विश्व शांति हेतु चालित हवन कुंड यात्रा में शामिल रहा।

Post a Comment

0 Comments