मेरा आंनद मय जीवन my happy life

 🌿मेरा आंनद मय जीवन🌿



जीवन में सफल होने के लिए हमे ये सोचना चाहिए की हमने औरों के लिए क्या किया ,हमने प्रकृति के लिए क्या किया,हमे ये नही सोचना चाहिए की औरों ने हमारे लिए क्या किया जब हम इस सेवा भाव के साथ दुनिया की सेवा करेंगे और दूसरों के लिए अपनी इच्छा का त्याग करेंगे, तो ईश्वर हमारे जीवन में भी चमत्कार करेंगे , हमे प्रकृति वही लौटाती है जो हम प्रकृति को देते है,इसलिए जब भी परेशान रहता हूं, तो थोड़ा समय निकालकर प्रकृति के आश्रय में बैठकर कुछ समय के लिए मौन होकर प्रकृति के द्वारा दिए गए ,हवा ,पानी सुर्य का प्रकाश को महसुस करता हु, जो हमे प्रकृति ने बिना किसी मूल्य के दिए है। हमे भी प्रकृति से ये संदेश मिलता है कि हमे आनांदमय जीवन बिताने के लिए बिना किसी फल की उम्मीद लगाए ,लोगो की सेवा करते रहना चाहिए, ऐसा करने से हमे जीवन की हर खुशियाँ  सहज ही प्राप्त हो जाएगी।*

आज़ाद पटेल

माध्यमिक शिक्षक इंदौर

Post a Comment

0 Comments