श्री बैजनाथ महादेव मंदिर पर श्री शिव महापुराण कथा एवं पार्थिव शिवलिंग अभिषेक 8 जनवरी से 14 जनवरी से प्रारंभ
राकेश सिंह दबंग देश
बदनावर। प्रसिद्ध श्री बैजनाथ महादेव मंदिर पर राष्ट्रिय कथा वाचक पंडित महेश पाराशर शास्त्रीर द्वारा 8 जनवरी से श्री शिव महापुराण कथा एवं पार्थिव शिवलिंग अभिषेक किया जावेगा जिसकों लेकर मंदिर पर तैयारी पूर्ण की जा रहीं है।
8 जनवरी 2024 को प्रात: 9 बजें श्री बैजनाथ मंदिर से नगर में कलश यात्रा निकाली जावेगी नगर भम्रण कर पुन: मंदिर परिसर आवेगी। मंदिर परिसर पर कथा पांडाल बनाया गया जिसमें 8 जनवरी से 14 जनवरी तक विधि विधान से पार्थिव शिवलिंग अभिषेक प्रात: 9 से 11 बजें तक करवाया जावेगा इसके लिए यजमानों को पूर्व में पंजीयन करवाना होगा
तथा श्री शिव महापुराण कथा 12 से 4 बजें तक का रहेगा। श्री शिव महापुराण को लेकर कई दिनों से तैयारियॉ चल रही थी कथा को लेकर महिलाओं में काफी उत्साहित है। समिति सदस्यों द्वारा शिव भक्तों को अधिक से अधिक संख्याय में पधार कर कलश यात्रा एवं कथा में सम्मिलित होने का अनुरोध किया।
0 Comments