पिपलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में मनाया गया तुलसी दिवस Tulsi day celebrated in Pipleshwar Mahadev temple premises

 पिपलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में मनाया गया तुलसी दिवस

राकेश सिंह चौहान

बदनावर के पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर एवरग्रीन ग्रुप द्वारा तुलसी दिवस के उपलक्ष में बड़ी धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशेष तुलसी सिंगर के लिए प्रथम सीमा शर्मा दूसरा मंजूलियटोरिया तीसरा गुंजन गुर्जर चौथा भगवती जोशी  को पुरस्कृत किया गया पुरस्कार अंतिम सोनी की ओर से दिए गए   

बदनावर के पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर एवरग्रीन ग्रुप द्वारा तुलसी दिवस के उपलक्ष में बड़ी धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशेष तुलसी सिंगर के लिए प्रथम सीमा शर्मा दूसरा मंजूलियटोरिया तीसरा गुंजन गुर्जर चौथा भगवती जोशी  को पुरस्कृत किया गया पुरस्कार अंतिम सोनी की ओर से दिए गए

महिलाओं ने रंगोली बनाई गरबा किया और आरती करके प्रसादी वितरण की गई साथी एवरग्रीन ग्रुप की पूर्व अध्यक्ष मोनिका पवार  का सम्मान ग्रुप द्वारा पौधा देकर  किया गया 

सभी बहनों ने एक दूसरे को तुलसी दिवस की बधाई दी मधु शर्मा सीमा शर्मा मंजू लिटोरिया सारिका पटेल मंजुला मेहता मोनिका पवार शारदा पाटीदार लक्ष्मी शर्मा तृप्ति शर्मा कृष्णा जायसवाल रानी सोनी मुनि सेन गुंजन गुर्जर राजकुमारी सोलंकी इंदिरा शर्मा भगवती जोशी सुशील शर्मा विद्या यादव गंगा यादव पुष्पा शर्मा गुड्डी सीरवी और एवरग्रीन और राधे मंडल की महिलाएं उपस्थित रही

Post a Comment

0 Comments