पिपलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में मनाया गया तुलसी दिवस
राकेश सिंह चौहान
बदनावर के पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर एवरग्रीन ग्रुप द्वारा तुलसी दिवस के उपलक्ष में बड़ी धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशेष तुलसी सिंगर के लिए प्रथम सीमा शर्मा दूसरा मंजूलियटोरिया तीसरा गुंजन गुर्जर चौथा भगवती जोशी को पुरस्कृत किया गया पुरस्कार अंतिम सोनी की ओर से दिए गए
महिलाओं ने रंगोली बनाई गरबा किया और आरती करके प्रसादी वितरण की गई साथी एवरग्रीन ग्रुप की पूर्व अध्यक्ष मोनिका पवार का सम्मान ग्रुप द्वारा पौधा देकर किया गया
सभी बहनों ने एक दूसरे को तुलसी दिवस की बधाई दी मधु शर्मा सीमा शर्मा मंजू लिटोरिया सारिका पटेल मंजुला मेहता मोनिका पवार शारदा पाटीदार लक्ष्मी शर्मा तृप्ति शर्मा कृष्णा जायसवाल रानी सोनी मुनि सेन गुंजन गुर्जर राजकुमारी सोलंकी इंदिरा शर्मा भगवती जोशी सुशील शर्मा विद्या यादव गंगा यादव पुष्पा शर्मा गुड्डी सीरवी और एवरग्रीन और राधे मंडल की महिलाएं उपस्थित रही
0 Comments