25 वर्ष की पूर्णतः पर उन्नति उत्सव 2023 का सफल आयोजन समपन्न।
राकेश सिंह चौहान दबंग देश
स्थानीय उन्नति पब्लिक स्कुल बदनावर की स्थापना के 25 वर्ष पुर्ण होने पर रजत जयंती के अवसर पर उन्नति उत्सव 2023 का भव्य आयोजन उन्नति एकेडमी परिसर में किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज जी सोमानी एंव टी आई श्री दिपक सिंह जी चैहान उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथियों का भारतीय परमपरानुसार द्वार पर स्कुल बैैंड की ध्वनि के साथ पुष्प गुच्छ देकर स्वागत बदनावर एज्युकेशन डेवलपमेंट के संचालक श्री मुकेश जी संघवी एवं श्री राजेन्द्र सिंह जी पंवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मंच पर विराजीत मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
आमंत्रित अतिथियों का पुष्पमाला द्वारा स्वागत श्री मुकेश जी संघवी, श्री राजेन्द्र सिंह जी पंवार, उन्नति एकेडमी के प्राचार्य श्री राजेन्द्र कुमार साहु एवं शिक्षक प्रतिनिधी के रूप में श्री अमिताभ माथुर द्वारा किया गया। वही अतिथियों का शाब्दिक स्वागत करते हूए श्री राजेन्द्र सिंह पंवार ने दिपक सिंह जी का सरल एवं सहज होने एवं श्री मनोज जी सोमानी का मार्गदर्शन सदैव संस्था को प्राप्त होने की बात कही।
मां सरस्वती की वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत हुई। आर्कषक साज-सज्जा, भव्य लाईटिंग के बीच विद्यालय की कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राआंे ने बहुत ही सुंदरता से आकर्षक प्रस्तुतियां दी, जो अलग-अलग थीम पर आधारित थी। कालबेलिया नृत्य, राजस्थानी नृत्य, मयुर नृत्य, भारतीय त्यौहरो पर आधारित नृत्य, लाईट डांस की मनोहारी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।
पर्यावरण का संदेश देती हुई एक सुंदर मुक नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गई। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चो द्वारा प्रदर्शित प्रत्येक प्रस्तुति को अपार जन समुदाय द्वारा मंत्र मुग्ध होकर सराहा गया। इन नृत्यों का कुशल निर्देशन डांस टीचर आयुषी राठौड और निलेश सिंह पंवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्मृति चिंह विद्यालय के डायरेक्टर श्री मति अनुपम राजेन्द्र सिंह पंवार एवं श्री मति संगीता मुकेश संघवी द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री दिपक सिंह जी ने विद्यार्थियों को अनुशासित रहते हूए सफलता प्राप्त करने की बात कही। वहीं
विद्यालय की एकेडमिक प्रतिभाओं को भी मंच पर सम्मानित किया गया। कक्षा 12वीं में प्रथम कुमारी सलोनी अग्रवाल एवं द्वितीय संजना लछेटा, कक्षा 10वीं में कुमारी तनुश्री शर्मा प्रथम एवं सोफिया कुरेशी, कक्षा 8वीं में ईशिका बारिया प्रथम एवं अक्षरा चैरसिया द्वितीय, कक्षा 5वीं में मिश्ठी जैन प्रथम एवं कनिष्का गिरवाल द्वितीय थे। उन्हे मेडल प्रदान कर सम्मनित किया गया। विद्यालय के छात्र उद्देश्य राजेश शर्मा को आर्मी आफिसर बनने एवं पारितोष सुजीत धोडपकर को छम्म्ज् में चयनित होने पर स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।
मंचीय कार्यक्रम का सफल और आर्कषक संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री सुरेश भामरे, शिक्षिका दिपांशी राठौड एवं पारूल चैहान द्वारा किया गया। पर्यावरण की प्रति जागरूकता के लिए एक पहल उन्नति की ओर से की गई और बदनावर नगर परिषद के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर श्री दिलीप जी चैहान और उपस्थित पत्रकार गण के माध्यम से उपस्थित पालको एवं आमंतित्र समाज सेवियो को कागज के बैग प्रदान किये गये और भविष्य में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विशाल संख्या में पालकगण, पत्रकार गण, समाजसेवी एवं विद्यालय के पुर्व छात्र छात्रओं की प्रभावी उपस्थिति रही। सभी कार्यक्रम का भरपुर आनंद लिया और कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी आमंत्रित अतिथियों एवं पालको के प्रति आभार प्रधीर सिंह पंवार ने व्यक्त किया। राष्ट्रगान जन-गण-मन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 Comments