हरिद्वार साहित्य महोत्सव में 'भागीरथी साहित्य सम्मान' से सम्मानित होंगी भावना शर्मा
_भावना शर्मा मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व मातृभाषा डॉट कॉम की सह सम्पादक हैं_
दिल्ली। भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष में ट्रू मीडिया समूह हरिद्वार में हर की पौड़ी सनातन धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थल पर साहित्य, कला, संस्कृति की अलख जगाने के लिए 16 दिसम्बर 2023 को ट्रू मीडिया हरिद्वार साहित्य महोत्सव -2023 आयोजित करने जा रहा है। इस महोत्सव में मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व मातृभाषा डॉट कॉम की सह संपादक भावना शर्मा को हिन्दी के प्रचार-प्रसार व उत्कृष्ट साहित्य सेवा के लिए ’भागीरथी साहित्य सम्मान' से सम्मानित किया जाएगा।
ज्ञात हो कि भावना शर्मा कहानीकार हैं, जिनके दो कहानी संग्रह आ चुके हैं। हाल ही मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से पुरस्कृत मातृभाषा डॉट कॉम का आप सम्पादन भी करती हैं।
साथ ही इस आयोजन में मातृभाषा उन्नयन संस्थान की दिल्ली इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश चावला भी सम्मानित होंगे।

Post a Comment