Top News

शीतल तीर्थ के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की बैठक संपन्नMeeting of Panchkalyanak Pratistha Mahotsav of Sheetal Tirtha concluded

शीतल तीर्थ के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की बैठक संपन्न

इंदौर। रतलाम में निर्मित दिगंबर जैन शीतल तीर्थ के दिनांक 22 से 28 फरवरी तक आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा और महा मस्तकाभिषेक की तैयारियों के संबंध में महोत्सव समिति की मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि एक वृहद बैठक एमजी रोड स्थित प्रीतम लाल दुआ सभागृह में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमल ठोलिया(चेन्नई) की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

शीतल तीर्थ के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की बैठक संपन्नMeeting of Panchkalyanak Pratistha Mahotsav of Sheetal Tirtha concluded

बैठक को संबोधित करते हुए तीर्थ की अधिष्ठात्री सविता दीदी ने बताया कि शीतल तीर्थ निर्माण की परिकल्पना आचार्य श्री योगींद्र सागर जी महाराज की है और उन्हीं की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से उनके ही निर्देशन में तीर्थ का निर्माण वर्ष 2009 में प्रारंभ हुआ था, लेकिन दुर्भाग्य से वर्ष 2012 में आचार्य श्री समाधिस्थ हो गए। आपने कहा कि आचार्य श्री की भावना अनुसार ही शीतल तीर्थ संत सेवा, मानव सेवा, जीव दया को समर्पित रहेगा।

महामंत्री डॉ अनुपम जैन ने कहा कि प्रतिष्ठा महोत्सव राष्ट्रीय स्तर का होगा एवं महोत्सव में अनेकों साधु संत एवं भट्टारक गणो को भी आमंत्रित किया गया है। महोत्सव के दौरान वि‌द्वत सम्मेलन, भट्टारक सम्मेलन एवं महिला सम्मेलन भी होगा।

महामस्तकाभिषेक कलश आवंटन समिति के अध्यक्ष श्री हंसमुख गांधी ने बताया कि दिनांक 26, 27 एवं 28 फरवरी को 51 फीट ऊंचे कृत्रिम रूप से तैयार किए गए कैलाश पर्वत पर 

भगवान आदिनाथ की प्रतिष्ठित प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक होगा जिसमें इंदौर सहित देशभर के हजारों श्रद्धालु सम्मिलित होकर अभिषेक करेंगे।

अध्यक्ष श्री कमल ठोलिया ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण शीतल तीर्थ पर तीन चोबीसी जिनालय में 72 जिनबिंबों को

भी विराजमान किया जाएगा। आपने बताया कि तीर्थ पर गुरु मंदिर, गौशाला, यात्री निवास, संत सदन, औषधालय एवं एक सुदर्शनीय बाल उद्यान का निर्माण पूर्ण हो चुका है। महोत्सव में आने वाले यात्रियों के आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी। बैठक को दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष श्री राजकुमार पाटोदी ने भी संबोधित किया।

प्रारंभ में स्वागत भाषण श्री विमल झांझरी ने दिया एवं अतिथि स्वागत टी के वेद, अशोक खासगीवाला, कमल अग्रवाल ने किया। संचालन हंसमुख गांधी ने किया और आभार कीर्ति पांड्या ने माना। बैठक में श्री नरेंद्र रारा गुवाहाटी, अशोक सेठी बेंगलुरु, अशोक गोधा, डॉक्टर जैनेंद्र जैन,संजय 

अहिंसा, विमल अजमेरा एवं रतलाम, बडनगर, सनावद, उज्जैन, भोपाल, भिंड आदि स्थानों से आए अनेको समाज श्रैष्ठि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post