बीजेपी के बड़े नेताओं ने भी संभाली कमान पूरी तरह उतरे मैदान मेंBig leaders of BJP also took command and entered the field completely.

बीजेपी के बड़े नेताओं ने भी संभाली कमान पूरी तरह उतरे मैदान में

9 नवंबर को तिलगारा में जनसभा को संबोधित करेंगे केंद्रीय मंत्री सिंधिया, 

मंगलवार को राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार क्षेत्र के दौरे पर रहेगी

राकेश सिंह चौहान दबंग देश

बदनावर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के पक्ष में आम सभा करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरी बार बदनावर क्षेत्र में आ रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी चुनाव को लेकर सिंधिया 2 नवंबर को बिडवाल में पहली सभा कर चुके है।

बीजेपी के बड़े नेताओं ने भी संभाली कमान पूरी तरह उतरे मैदान मेंBig leaders of BJP also took command and entered the field completely.

  जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 9 नवंबर को पश्चिम क्षेत्र के ग्राम तिलगारा में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर 12:00 बजे हेलीकॉप्टर से तिलगारा पहुंचेंगे। जहां गांव के रामदेव मंदिर के पीछे दत्तीगांव के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। सिंधिया की सभा को लेकर यहां तैयारियां चल रही है। पूर्व राज्यमंत्री महेंद्रसिंह पिपलीपाडा व ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष नारायण सिंह देवड़ा ने तिलगारा पहुंचकर सभास्थल देखा और कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर तैयारी को लेकर रूपरेखा बनाई। 

 राज्यसभा सांसद भी करेगी जनसंपर्क,

उधर भाजपा प्रत्याशी राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के पक्ष में राज्यसभा सांसद और भाजपा की प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार मंगलवार को बदनावर विधानसभा क्षेत्र के गांव में जनसंपर्क करेगी। पाटीदार सुबह 9:00 बजे बदनावर पहुंचेंगे। जहां बड़ी चौपाटी पर जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद 9:30 बजे ढोलाना, 10:30 बजे खेड़ा, दोपहर 12:15 बखतगढ़ व 1:30 बजे तिलगारा जाएंगे। जहां पर ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे व बैठक कर भाजपा के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे।

Post a Comment

0 Comments