चुनावी तीर : जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है मनावर में भाजपा कमजोर होती जा रही है
भाजपा का 50000 के बाहर का नारा हुवा गुल
मनावर में किसका बजेगा बिगुल
सिंघाना से चेतन जिराती
मनावर में भाजपा ने जैसे ही मनावर विधानसभा के लिए प्रत्याशी शिवराम गोपाल कन्नौज की घोषणा की थी लग रहा था यह चुनाव टक्कर का होंगा। और एक चुनावी महा मुकाबला देखने को मिलेगा,
कांग्रेस ने लास्ट लिस्ट में मनावर में प्रत्याशी की घोषणा पूर्व विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा पर विश्वास जताते हुए उनके नाम की घोषणा की जब चुनाव 50-50 पर आकर खड़ा हो गया था। दिन बढ़ते गए कांग्रेस का जनाधार भी बड़ता चला गया आज कांग्रेस ने भाजपा को 30% पर ला दिया है उसका कारण भाजपा प्रत्याशी का साथ गुंडा प्रवत्ति के कार्यकर्ता ओ से जुड़ा होना सामने आया है और उनकी निस्कीर्यता भी सामने आई है।
कांग्रेस प्रत्याशी ने जहां पूरे मनावर विधानसभा को जनसंपर्क से नाप दिया है और दूसरी बार जनसंपर्क चालू कर दिया है और हर गांव में जनसंपर्क में भरी जनसमर्थन मिल रहा है।
वही भाजपा प्रत्याशी आधी विधानसभा भी नाप नही पाए क्योंकि वह पूरी विधानसभा की विस्तृत जानकारी से भी वंचित है और जनसंपर्क में कोई खास लोग नजर नही आ रहे है और निराशा ही हाथ लग रही है
खबर छन के आई है की भाजपा प्रत्याशी शिवराम गोपाल कन्नौज मतदाताओं से मिलने की बजाय तांत्रिको के यहां अपना समय बर्बाद कर रहे है। साथ ही साथ जनसंपर्क के दौरान उनकी तबीयत भी खराब हो गई है, जिसे जनसंपर्क कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है जिसके अंदर काफी बडी ढील पोल दिखाई दे रही है, वही कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वह खुद व उनके जांबाज और मिलनसार कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे है अभी कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री की जनसभा में भी डॉक्टर हीरालाल अलावा ने अपार समर्थन के साथ दम दिखाया और लगभग 20000 कार्यक्रताओं को सभा में शामिल करवाया।
पूर्व विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने विगत दिनों में कांग्रेस के परिवार में भाजपा के कहीं बड़ी कार्यकर्ता व सदस्यो को शामिल कराया है। वही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा छोटे ग्रामीण क्षेत्रों में गिने चुने कार्यक्रताओं को लाकर हीi खुशी मनाई जा रही है। विगत 6 दिनों के सर्वे में डा.अलावा ने अच्छी खासी बड़त बनाई रखी है। वही कन्नौज कि कार्यालय में कार्यकताओं की कमी सामने दिख रही है,
वहीं कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवराम गोपाल कन्नौज से नाखूश नजर भी आ रहे हैं जिसकी वजह से भी पार्टी का काम खुलकर नहीं कर पा रहे हैं जिसका खामोशियां आने वाले परिणाम में भी देखा जा सकता है
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की कार्यकर्ता बैठक में महज 300 कार्यक्रता का पहुंचना व अमित शाह की सभा में की पब्लिक का कम होना भाजपा को ही हजम नही हो रहा है। जनता के मूड को जानने के बाद कांग्रेस का नारा सही साबित होते दिख रहा है और वही दिलचस्प बात सामने आई है, भाजपा कार्यकर्ताओं के फार्महाउस से लगातार 2 बार शराब मिलने से, शिवरावगोपाल कन्नौज की छवि अच्छी खासी खराब होती नजर आ रही है, कार्यकर्ताओं की लापरवाही चुनावी परिणाम को अच्छा खासा प्रभावित करेगी, मनावर विधानसभा के सभी ग्रामीण की हर चौपाल पर एक ही चर्चा चल रही है, 50000 के बाहर पूर्व विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा की मनावर विधानसभा में पूर्ण वापसी हो सकती .,
0 Comments