Top News

रिटर्निंग अधिकारी ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षणReturning officer inspected the polling station

रिटर्निंग अधिकारी ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण

दबंग देश मनोज कुमार

सुसनेर रिटर्न गअधिकारी ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण सुसनेर विधानसभा 165 में मतदान केदो का निरीक्षण करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी ने मतदान केंद्र का जायजा लिया साथ ही निर्देश भी दिए की मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई भी कमियां किसी मतदाताओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े ।

रिटर्निंग अधिकारी ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षणReturning officer inspected the polling station

पानी छांव साफ सफाई हर प्रकार की जिम्मेदारी से अवगत कराया 17 नवंबर को सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 307 मतदान केंद्र लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 2 लाख 53 000 हजार कर रहा हूं मतदाता अपना मत का अधिकार करेंगे किसी को लेकर रिटर्निंग अधिकारी मिलिन्द डोके।ने एसडीओपी पल्लवी शुक्ला बिएलओव अधिकारी गण व कर्मचारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी के साथ-सा थ कई कर्मचारी गण अधिकारी मौजूद रहे! 

Post a Comment

Previous Post Next Post