रिटर्निंग अधिकारी ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण
दबंग देश मनोज कुमार
सुसनेर रिटर्न गअधिकारी ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण सुसनेर विधानसभा 165 में मतदान केदो का निरीक्षण करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी ने मतदान केंद्र का जायजा लिया साथ ही निर्देश भी दिए की मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई भी कमियां किसी मतदाताओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े ।
पानी छांव साफ सफाई हर प्रकार की जिम्मेदारी से अवगत कराया 17 नवंबर को सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 307 मतदान केंद्र लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए 2 लाख 53 000 हजार कर रहा हूं मतदाता अपना मत का अधिकार करेंगे किसी को लेकर रिटर्निंग अधिकारी मिलिन्द डोके।ने एसडीओपी पल्लवी शुक्ला बिएलओव अधिकारी गण व कर्मचारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी के साथ-सा थ कई कर्मचारी गण अधिकारी मौजूद रहे!
Post a Comment