सेवानिवृत्त होने पर लेखापाल का सम्मान किया, क्रमोन्नति सूची जारी करने की मांग की
शाहरुख बलोच दबंग देश
डही । सहायक आयुक्त कार्यालय धार में पदस्थ वरिष्ठ लेखापाल जगदीश चन्द्र पाठक की सेवानिवृत्त होने पर ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन जिला धार के द्वारा उनके विदाई समारोह पर सम्मान किया गया। साथ ही सहायक आयुक्त धार बीके शुक्ला से 12 एवं 24 वर्ष क्रमोन्नति वेतनमान से शेष रहे प्राथमिक शिक्षकों की सूची जारी करने हेतु मांग की गई। इस पर सहायक आयुक्त ने आश्वस्त किया है कि इस सप्ताह शेष रहे प्राथमिक शिक्षकों की सूची जारी कर दी जाएगी।
इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ प्रान्तीय उपाध्यक्ष मुकेश पाटीदार, जिला अध्यक्ष शैलेष मालवीय, महिला मोर्चा प्रमुख भारती वर्मा, शकुन्तला सोनी, परितोष उपाध्यक्ष, जीवन मकवाना, महेश मालवीय, ताराचंद मुवेल, रणजीत भंवर, मचान सिह चौंगड़, शेरसिंह ठाकुर, मोरसिह डावर, पप्पु पनियारे आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे। यह जानकारी एसोसिएशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी इरफान मंसूरी ने दी।
0 Comments