आनंदेश्वर महादेव मंदिर पर अखंड रामायण प्रारंभ
राकेश सिंह दबंग देश
5 माह तक चलेगी अखंड रामायण
नगर के बलवंती तट स्थित श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अखंड रामायण पारायण देवशयनी एकादशी से आचार्य कांतिलाल जी शर्मा के सानिध्य में पंडित अखिलेश जी जोशी द्वारा पूजन पाठ कर विधि-विधान से आज के मुख्य जजमान सुमित्रा देवी शर्मा परिवार की ओर से प्रारंभ किया गया जो कि पांच माह (अधिक मास होने की वजह से) तक अनवरत चलता रहेगा।
समिति द्वारा नगर के समस्त भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में पधार कर रामायण पारायण धर्म लाभ लेने की आह्वान किया। इस अवसर पर ईश्वर सिंह डोडिया,प्रेम सिंह चौहान, मोहन राव जाधव,प्रह्लाद यादव, रामचंद्र वर्मा,अशोक खेनवार, छोगालाल मारु,देवेंद्र सिंह पवार,पवन पाटीदार,मनीष शर्मा, राजेश पाठक,दौलत सिंह ठाकुर,रामेश्वर पाटीदार,बद्रीलाल चौहान, बाबूलाल राठौर,भगवान माली धर्मेंद्र खेरवार शिव नारायण परमार हीरालाल सक्सेना
शिवनारायण जयसवाल,अमित पंडित सर,दिलीप पाटीदार,मांगू सिंह पवार, अखिलेश सोलंकी, पप्पू चावड़ा, योगेंद्र सिंह रघुवंशी,अनिल पटवा,शिवा मिस्त्री,नाना मालि,नाथू सिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी में जनता उपस्थित थे जानकारी समिति अध्यक्ष प्रहलाद यादव की अनुशंसा पर मीडिया प्रभारी जी गुर्जर द्वारा दी गई!
0 Comments