Top News

रामनवमी पर फूल माली समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा Procession taken out by Phool Mali Samaj on Ram Navami

 रामनवमी पर फूल माली समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा

दबंग देश मनोज कुमार

सुसनेर फूल माली समाज द्वारा राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में ढोल नगाड़े एवं बाहर से बुलाए गए गायक कलाकार द्वारा प्रस्तुति दी गई

सुसनेर फूल माली समाज द्वारा राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में ढोल नगाड़े एवं बाहर से बुलाए गए गायक कलाकार द्वारा प्रस्तुति दी गई


 लोगों को गायक कलाकार द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देखकर लोग मोहित हो गए इतवारा बाजार स्थित श्री राम मंदिर में छप्पन भोग लगाकर आरती की गई तत्पश्चात शोभायात्रा में दुर्गा वाहिनी बजरंग मठ अखाड़ा द्वारा दुर्गा वाहिनी बहनों द्वारा कम से कम उम्र 10 वर्ष से 20 वर्ष तक की बहनों ने कई कर्तव्य आत्मरक्षा के गुण प्रस्तुत किए मठ अखाड़ा के द्वारा भी कई कर्तव्य दिखाए गए तत्पश्चात इतवारा बाजार होते हुए सराफा बाजार स्टेट बैंक चौराहा हाथी दरवाजा गेट राणा हाउस पर विधायक राणा विक्रम सिंह जी के द्वारा भव्य स्वागत किया गया 

सुसनेर फूल माली समाज द्वारा राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में ढोल नगाड़े एवं बाहर से बुलाए गए गायक कलाकार द्वारा प्रस्तुति दी गई


अस्पताल शोभा यात्रा होते हुए सब्जी मंडी मालीपुरा स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मशाला में पहुंची शोभा यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया गया अशोक जी, कंठारी बजाज जी रमणजी लड्ढा पूर्वी नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रावत जी अनेक लोगों ने फूलों की वर्षा के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया 

शोभायात्रा में विधायक महोदय राणा विक्रम सिंह भी मौजूद रहे इनके साथ में मोहन जी कनोडिया दिनेश जी कानुडा दिनेश जी दहिया राजमल जी ग्रुप वाले अशोक कंठारी जिला किसान मोर्चा भाई गोविंद जी माली नागेश राज पटेल आशीष जी माली कृष्णा माली प्रकाश माली गोविंद माली राणा जी के साथ चले चल समूह समारोह का समापन माली धर्मशाला मैं मां प्रसादी का आयोजन किया गया हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण कर शोभा यात्रा को सफल बनाया

Post a Comment

Previous Post Next Post