दुर्गा धाम परिवार बदनावर मैं मां राजराजेश्वरी का 11 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।The 11th foundation day of Maa Rajarajeshwari was celebrated with great pomp in the Durga Dham family, Badnavar.

 दुर्गा धाम परिवार बदनावर मैं मां राजराजेश्वरी का 11 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। The 11th foundation day of Maa Rajarajeshwari was celebrated with great pomp in the Durga Dham family, Badnavar.


राकेश सिंह चौहान दबंग देश 


प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे उज्जैन से आए दांडी आश्रम के 101 बटुक ब्राह्मण

श्री दुर्गा धाम परिवार बदनावर के 11 वे स्थापना दिवस समारोह पर एक विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया था नगर वासियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता प्रदान करते हुए बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे वहीं दुर्गा धाम मंदिर जो कि पेटलावद रोड स्थित है के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनमोहक ढंग से सजाया गया श्री दुर्गा धाम परिवार के भागवत कथा वाचक मनीष भैया द्वारा अवगत कराया गया कि दुर्गा धाम परिवार आज से 25 वर्ष पूर्व माता जी के यहां बैठक की शुरुआत की गई थी पंडित जी का विश्वास शुरू से ही मानव सेवा रहा है प्रतिवर्ष 11 अप्रैल को भंडारे का आयोजन किया जाता है

श्री दुर्गा धाम परिवार बदनावर के 11 वे स्थापना दिवस समारोह पर एक विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया था नगर वासियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता प्रदान करते हुए बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे वहीं दुर्गा धाम मंदिर जो कि पेटलावद रोड स्थित है के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनमोहक ढंग से सजाया गया श्री दुर्गा धाम परिवार के भागवत कथा वाचक मनीष भैया द्वारा अवगत कराया गया कि दुर्गा धाम परिवार आज से 25 वर्ष पूर्व माता जी के यहां बैठक की शुरुआत की गई थी पंडित जी का विश्वास शुरू से ही मानव सेवा रहा है प्रतिवर्ष 11 अप्रैल को भंडारे का आयोजन किया जाता है


 जिसमें ज्ञानी ब्राह्मणों द्वारा माताजी पूजन एवं महा आरती की जाती है तथा 5100 मावे के लड्डू का माता जी को भोग लगाया जाता है इस बार दांडी आश्रम उज्जैन से 101 बटुक ब्राह्मणों को आमंत्रित किया गया तत्पश्चात बटुक ब्राह्मणों का सम्मान किया गया वेदपाठक ब्राह्मणों द्वारा शांतिपाठ भजन कीर्तन प्रथम आरती की गई बटुक ब्राह्मणों के आवागमन हेतु निजी बस का प्रबंध किया गया ताकि उनको आने जाने में असुविधा ना हो

Post a Comment

0 Comments