शासकीय विद्यालयों का इन्दौर के उद्योगपति करेगे जीर्णोद्धार,Industrialists of Indore will renovate government schools

 शासकीय विद्यालयों का इन्दौर के उद्योगपति करेगे जीर्णोद्धार,

मुकेश खेड़े 

बड़वाह/बडवाह कस्बा पंचायत क्षेत्र की तीन क्षतिग्रस्त स्कुलो की अब सुरत बदलने वाली है| यह स्कुलो को मरम्मत के साथ ही विद्यार्थियों के लिए टेबल-कुर्सी, खेल मैदान सहित अन्य सुविधाओ से लेंस किया जाएगा| यह शासन के द्वारा नही, बल्कि बडवाह के समाजसेवी एवं हाल मुकाम इंदौर निवासी विशाल पाठक के सहयोग से होने जा रहा है| उन्होंने बडवाह क्षेत्र की तीन शासकीय स्कुल की दशा बदलने का बीड़ा स्वयं अपने हाथ में लिया है। बुधवार से इसकी शुरुआत ई.जी.एस शाला टावर बेडी से की| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे थे। अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला ने की| विधायक ने भी समाजसेवी विशाल पाठक की भूरी-भूरी प्रशंसा की, कहा कि माँ नर्मदा की असीम कृपा से समाजसेवी अशोक पाठक जी को भी ऐसे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई कि वह अब इंदौर में बड़े उद्योगपति है, 

बड़वाह/बडवाह कस्बा पंचायत क्षेत्र की तीन क्षतिग्रस्त स्कुलो की अब सुरत बदलने वाली है| यह स्कुलो को मरम्मत के साथ ही विद्यार्थियों के लिए टेबल-कुर्सी, खेल मैदान सहित अन्य सुविधाओ से लेंस किया जाएगा| यह शासन के द्वारा नही, बल्कि बडवाह के समाजसेवी एवं हाल मुकाम इंदौर निवासी विशाल पाठक के सहयोग से होने जा रहा है| उन्होंने बडवाह क्षेत्र की तीन शासकीय स्कुल की दशा बदलने का बीड़ा स्वयं अपने हाथ में लिया है। बुधवार से इसकी शुरुआत ई.जी.एस शाला टावर बेडी से की| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे थे। अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला ने की| विधायक ने भी समाजसेवी विशाल पाठक की भूरी-भूरी प्रशंसा की, कहा कि माँ नर्मदा की असीम कृपा से समाजसेवी अशोक पाठक जी को भी ऐसे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई कि वह अब इंदौर में बड़े उद्योगपति है,


उन्होंने अपने पिताजी के बिताए हुए बडवाह नगर को नही भुला और यही की तीन स्कुलो की सूरत बदलने का सोचा लिया है| तीनो स्कुलो में लाखो रूपये का निर्माण कार्य करवाकर स्कुल को सुविधाओ से लेंस किया जाएगा| इस अवसर पर नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य धनलक्ष्मी शर्मा,नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह तोमर, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लक्षमण काग, महिला मोर्चा अध्यक्ष विमला चौधरी, पार्षद रजनी भंडारी, मंचासीन थे|

बड़वाह में अपार संभावनाएं है.....

विशाल पाठक ने कहा कि मेरे पिताजी बड़वाह से है। जब मैंने इस तरह के समाज सेवा कार्य के बारे

में पिता से कहा तो उन्होंने कहा कि बड़वाह से इस नेक कार्य की शुरुआत करते है। बड़वाह में बहुत में अच्छे एवं टेलेंटेड विद्यार्थी है। यहां अपार संभावनाएं है। वे लोग जो बड़वाह से बाहर चले गए है। लेकिन आज बेहद स्थापित है। इस दौरान बीईओ डीएस पिपलोदे, बीआरसी सुरेश खेडेकर, प्रधान पाठक धन्नालाल पटोदे मोजूद थे|

Post a Comment

0 Comments