अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री का मुंबई में हुआ सम्मान National Organization Minister of All India Jain Diwakar Vichar Manch honored in Mumbai
नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा
महापुरुषों की धर्म सभा में खड़े होकर बोलने पर भाषा मौन हो जाती है ,और शब्द बोनापन महसूस करते हैं ,लेकिन गुरु भगवनतो एवं साध्वीयो के गुणगान करने से जीबान की सार्थकता सिद्ध होती है। उक्त विचार अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अभय सुराणा ने मुंबई में विराजित अनुष्ठान आराधिका ज्योतिष चंद्रिका डॉक्टर कुमुद लताजी मा.सा., स्वर साम्राज्ञी डाॅ महाप्रज्ञा महाराज ,डॉ पदम कीर्ति महाराज, सेवाभावी राज कीर्ति म.सा. की निश्रा में हुए सम्मान के प्रत्युत्तर में कहीं।
अनुष्ठान आराधिका डॉक्टर कुमुद लता महाराज साहब ने अपने प्रेरक प्रवचन के साथ ही अभय सुराणा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में अपने विचार भी रखें, तथा प्रशंसा करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ मेवाड़ मुंबई के अध्यक्ष नेमीचंद धाकड़ एवं उपस्थित पदाधिकारियों ने अभय सुराणा का सम्मान किया।
0 Comments