दिगम्बर जैन मंदिर क्लर्क कालोनी में पर्वाधिराज पर्युषण पर्व पर आज पूर्णिमा के दिन 10 उपवास करने वालों का पारणा सम्पन्न हुआ।
सुबह 6 बजे भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा हुई ।तत् पश्चात क्लर्क कालोनी के प्रयंक - रमेश जैन के द्वारा दस उपवास किये हैं।
जिसका पारणा आज क्लर्क कालोनी जैन समाज के द्वारा करवाया गया। प पंकज शास्त्री जी ने अपने प्रवचन में बताया कि जैन धर्म में व्रत उपवास का अत्यधिक महत्व है। इसे कर्मनिर्जरा का साधन माना जाता है इस साधना से अनेक जन्मों के संचित अशुभ कर्म नष्ट हो जाते हैं। दस लक्षण पर्व के कुछ श्रावक दश दिनो तक लगातार उपवास करके कठिन साधना करते हैं इस साधना में प्रभु भक्ति और ध्यान एवं सामयिक में स्वयं लीन करते हैं। वे समता परिणामों धैर्य और सहिष्णुता से उसे पूर्ण करते हैं। अन्य श्रावक उनके घरों में एवं मन्दिरों भजन आदि के कार्यक्रम करके उनके इस पवित्र संकल्प की अनुमोदना करते हैं।
इस पारणा में उपवास करने वाले तपस्वी श्रावकों को अन्य श्रावण जल आदि का आहार प्रदान करके स्वयं को सौभाग्यशाली मानते है।इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेश जैन प्रिंसू जैन प्रवीण जैन आनंद गोधा नरेश जैन गोलू जैन दिलीप बज एस सोगानी गोरव जैन प्रभा जैन कल्पना जैन विमला जैन अखिलेश जैन संजय जैन जितेंद्र मुस्कान के साथ सभी समाज जन एकत्रित हुए।
0 Comments