आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज सरस्वती शिशु मंदिर पुरम के विद्यार्थियों के तिरंगा रैली निकली।A tricolor rally of the students of Saraswati Shishu Mandir Puram took out today under the Amrit Mahotsav of Independence.
नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा।
देश में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव मे नगर में भी उत्साह देखा जा रहा है। आज नगर में आजादी के अमृत महोत्सव में सरस्वती शिशु मंदिर पुरम के विद्यार्थियों की तिरंगा रैली निकली । इसमें लक्ष्मीबाई और भारत माता बनकर छात्राओं ने भारत माता के जयकारे लगाएं । बच्चों के साथ विधायक व नपा उपाध्यक्ष भी निकले । प्रचार प्रमुख हेमंत जोशी ने बताया अस्पताल रोड स्थित मार्केटिंग सोसायटी से हाथों में तिरंगा लेकर व भारत माता के जयकारे व वंदे मातरम् के नारे लगाते हुए । रतलामी गेट , लक्ष्मीबाई मार्ग , कमानीगेट , घंटाघर , बजाजखाना , जवाहरपथ , पिपली बाजार होते हुए रैली गीता भवन पहुंची जहां समापन हुआ । रैली का शुभारंभ एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने किया ।
इसमें विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय , नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा , अजीत चत्तर , तन्मय सोनी , प्राचार्य रेनूबाला शर्मा , राधेश्याम पोरवाल , योगेंद्र कोठारी अनिल पावेचा , प्रधानाचार्य वत्सला रुनवाल , देवेंद्र देया सहित अनेक जनप्रतिनिधि , समाजसेवी शामिल हुए ।
आजादी के अमृत महोत्सव का प्रभाव अब गांव गांव में दिखाई दे रहा है ।जावरा के समीपस्थ गांव आंबा में भी किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई। शनिवार को सैकड़ों किसानों ने ट्रेक्टर रैली निकाली । किसानों की इस ट्रेक्टर रैली में देशभक्ति का जज्बा और खेती का दम दिखाई दिया । आजादी के अमृत महोत्सव की प्रेरणा हर घर तक पहुंचाने के लिए हिंदू जागरण मंच प्रांत संयोजक अनिल पाटीदार आम्बा के आह्वान पर सैकड़ों किसान अपने ट्रेक्टर लेकर आ गए तथा गांव और जावरा रोड पर रेली निकाल राष्ट्र भक्ति का संदेश दिया।
0 Comments