नव निर्वाचित अध्यक्ष अनम कड़पा एवं उपाध्यक्ष सुशील कोचटटा ने नगर पालिका का पदभार ग्रहण किया।Newly elected President Anam Kadapa and Vice President Sushil Kochatta took charge of the Municipality.
नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा।
नगर के नागरिकों से अपने चुनावी घोशणा पत्र में विकास एवं विश्वास का जो वादा किया है सबके साथ एवं सबके विश्वास से हम पुरा करने में कोई कसर बाकी नहीं छोडे़गे।
उक्त विचार आज नगर पालिक में अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करते हुए नवनिर्वाचित युवा अध्यक्ष अनम युसूफ कड़पा ने व्यक्त किए। इस अवसर में उपाध्यक्ष का चार्ज लेते हुए नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सुशील कोचटटा ने कहा कि जावरा में कांग्रेस की नगर पालिका जब जब रही है, तब तब विकास के बहुत कार्य हुए है। हमें विकास करना आता है हम सभी पक्ष एवं विपक्ष के पार्षदों को साथ में लेकर जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में जावरा के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगे।
आपने कहा कि नागरिकों ने जो विश्वास हम पर किया है उस पर हम खरा उतरने का प्रयास करेगे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अध्यक्ष अनम युसूफ कड़पा व उपाध्यक्ष सुशील कोचटटा ने अपना पदभार ग्रहण किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्म्द युसूफ कड़पा ने कहा कि पूर्व में मैं जब नगर पालिका अध्यक्ष था तो हमने जनहित की कई योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाते हुए गरीबी रेखा से नीचे दबे हुए लोगों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबुत करने का प्रयास किया था। हमारी प्राथमिकता रहेगी कि जावरा को जिला बनाने के लिए हम नगर पालिका परिषद की बैठक में पहला प्रस्ताव पास करें, ताकि जावरा को शासन की ओर जिला स्तर की सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
इसके साथ ही सड़क बिजली पानी की समुचित व्यवस्था एवं विकास कार्यो में शासन की योजनाओं का पुरा पुरा लाभ लेने का प्रयास करेगे। शपथ विधि पद ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित पार्षद सुलेमान सेठ, सईदा बी पेपा, आसिफ कबाड़ी, इमरान, मुस्तकिम मंसुरी, कविता अनिश, राम कुंवर ओमप्रकाश, सुशील कोचटटा, अकलीमा नाज आमीर, कन्हैयालाल हाड़ा, लोकेश विजवा, नीतु ओमप्रकाश पप्पु चारोडिया, रशीदा एहमद, इरफान हुसैन गुडडु, अफसर बी शोकत, नरगीस इमरान आदि
को संबोधित करते हुए नगर पालिका के पूर्व चेयरमेन एवं चुनाव संचालक सुजानमल कोचटटा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं पाषदों का स्वागत करते हुए कहा कि हमें आम जनता का एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हुए सभी विकास कार्यो के लिए एकजुट होकर पहल करना होगी। तभी हम जावरा नगर पालिका को पुरे प्रदेश में आदर्श नगर पालिका का दर्जा दिला सकते है। आपने कहा कि जावरा को जिला एवं रतलाम को संभाग बनाने के लिए पूर्व में भी हमने कई प्रयास किए हैं, किंतु अब नगर पालिका के माध्यम से जावरा को जिला बनाने की आवाज को बुलंद करेगे।
इस अवसर उपस्थित मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया, एवं लेखापाल संजय टुकडिया, ने दोनों पदाधिकारियों से हस्ताक्षर कराकर पदग्रहण की कार्यवाही को पूर्ण किया। पदग्रहण के बाद अध्यक्ष अनम कड़पा एवं उपाध्यक्ष सुशील कोचटटा का उपस्थित सभी नवनिर्वाचित पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों व कांग्रेस नेताओं ने भव्य स्वागत किया तथा अध्यक्ष अनम कड़पा उपाध्यक्ष कोचटटा ने भी सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को स्वागत किया।
अंत में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि जावरा के विकास में भी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए संकल्पित हू ,तथा इतनी बड़ी संख्या में पधाकर आपने पदग्रहण समारोह का सफल बनाया है इसके लिए मैं आपकी आभारी हूॅ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व एवं पूर्व पार्षद मुबारिक हुसैर गुडडु, इब्राहिम मंसुरी, महेन्द्र गंगवाल, सुदेश खारीवाल, दानिश सिदीकी, महेश शर्मा आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।
0 Comments