नाग पंचमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया। The festival of Nag Panchami is celebrated with great pomp.
रवि चौरसिया दबंग देश
गंजबासौदा। चौरसिया समाज द्वारा नाग पंचमी का त्योंहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सुबह से पंडित अनिल चतुर्वेदी द्वारा भगवान शिवलिंग का निर्माण कर पूजा अर्चना कराई गई। इसके उपरांत समाज के छोटे बड़े बच्चों और महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय गीत, नृत्य, सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुषों और महिलाओं का सम्मान किया गया। समिति एवं संरक्षक समिति, प्रतिभाशाली बच्चों का भी सम्मान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कार्यकम दौरान समाज की धर्मशाला निर्माण की चर्चा कर, धनराशि का इकठ्ठी की गई। कार्यक्रम में सभी स्वजातीय बंधुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूजन अर्चना कर भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर समाज के स्वजाति बंधुओं, महिलाएं पुरुष और बच्चे भारी संख्या में मौजूद रहे।
0 Comments