राठौर क्षत्रिय समाज द्वारा वीर शिरोमणि श्री दुर्गादास राठौर की 384 वी जयंती मनाई
रवि चौरसिया दबंग देश
कृष्णा गार्डन में 13 अगस्त दिन शनिवार को राठौर क्षत्रिय समाज द्वारा वीर शिरोमणि श्री दुर्गादास राठौर की 384 वी जयंती मनाई राठौर समाज द्वारा दुर्गादास राठौड़ के चित्र पर फूल माला अर्पित कर प्रसाद वितरण किया समाज के अधिक संख्या में लोग एकत्रित हुए राठौर समाज के अध्यक्ष बृजेश राठौर ने बताया दुर्गादास राठौर सहनशील पराक्रमी योद्धा थे आज मारवाड़ जोधपुर की जो स्थिति है दुर्गादास राठौड़ नहीं होते तो शायद यह स्थिति नहीं होती
औरंगजेब मुगल का कोई भी प्रयास सफल नहीं होने दिया ऐसे वीर योद्धा रहे हैं हम राठौर वीर शिरोमणि श्री दुर्गादास राठौर के वंशज हैं उनके चरण कमलों पर हमें चलना है आज हम सभी राठौर ने संकल्प लिया है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे सच्चाई का सामना करेंगे जय हिंद
कार्यक्रम में अध्यक्ष बृजेश राठौर उपाध्यक्ष खिलान सिंह राठौर महामंत्री तखत सिंह राठौर कोषाध्यक्ष राजू राठौर भजन रामनाथ श्रीकिशन नीरज राहुल नरेश दीपक शिवराज राठौर आदि अधिक संख्या में लोग उपस्थित हुए
0 Comments