पैक्स संस्थाओ के विक्रेताओं की बैठक आयोजित
दबंग देश संवाददाता आगर-मालवा
जिले से सम्बंधित पैक्स संस्थाओ के विक्रेताओं की बैठक बैंक शाखा आगर शहर में सम्पन्न की गई। बैठक में खाद्य विभाग द्वारा जारी आवंटन अनुसार खाद्यान सामग्री का रेग्युलर वितरण (मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना) जो कि प्रत्येक माह की 1 तारीख से 15 तारिख तक होना आवश्यक है एव प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निःशुल्क खाद्यान जो कि 15 तारीख से 30 तारीख तक शत-प्रतिशत पात्र उपभोक्ताओं को वितरण होना आवश्यक है, नियमानुसार प्रतिदिन दुकाने खोली जाकर वितरण करने के निर्देश दिए गए है। जिले से सम्बंधित कई दुकानों के विक्रेताओं द्वारा नियमित दुकाने नही खोलने से उपभोक्ताओं को वितरण प्रभावित हुआ है
बैठक में सख्त निर्देश दिए गए कि दोनों योजनाओं का वितरण नियमानुसार किया जावें अन्यथा सम्बंधित विक्रेता व संस्थाप्रबंधक के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी । साथ ही खाद्य विभाग से उपस्थित आनंद चंगोड़ रेव द्वारा अन्न उत्सव 7 एव 9 तारीखों में वितरण नही करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई व बताया गया कि विक्रेता नियमित रूप से ईकेवायसी एवं मोबाइल सीडिंग का कार्य करे ,साथ दुकानों के खाद्य प्राधिकार पत्र( लाइसेंस)का तत्काल नियमानुसार नवीनीकरण करा लिया जावें । नवीनीकरण हेतु फार्मेट समस्त विक्रेताओं को सेंड किया जा चुका है बैठक में सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी सुरेशचंद्र शर्मा आगर, ब्रांच के ब्रांच मैनेजर शेष नारायण शर्मा व जिले से सम्बंधित सहकारी बैंक के पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments