गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों को दिया प्रशिक्षण
दबंग देश संवाददाता आगर-मालवा
नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय चरण में जिले की सातों नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद् आगर, नगर परिषद् बड़ौद, सुसनेर, नलखेड़ा, कानड़, सोयत, बड़ागांव में सम्पन्न हुए मतदान की मतगणना हेतु गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों को शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया।
पुष्पा कान्वेंट स्कूल आगर में आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों को उनके दायित्वों से अवगत कराते हुए मतगणना की प्रक्रिया पॉवर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से समझाई गई। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षकों की जिज्ञासाओं का भी मौके पर समाधान किया गया। ज्ञात हो कि प्रथम चरण में बड़ौद विकास खण्ड में संपन्न हुए मतदान की मतगणना 17 जुलाई को एवं द्वितीय चरण में जिले के शेष 6 नगरीय निकायों की मतगणना 20 जुलाई को की जाएगी।
0 Comments