डेंगू प्रचार रथ को सीएमएचओ ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।
फोटो 04
दबंग देश संवाददाता आगर मालवा
जिले में वर्षा काल में होने वाली जलजनित डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि बीमारियों की रोकथाम हेतु जिले की जनता को इस महामारी से बचाव के लिए जिला स्तर से एक प्रचार रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. मालवीय द्वारा कार्यालय प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.एस.के.पालीवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, आरआमओ डॉ. शंशाक सक्सेना, जिला मीडिया अधिकारी आर.सी. ईरवार, जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी, डी.पी.एम. राकेश चौाहान , डी.सी.एम. राकेश पडीयार उपस्थित रहे ।
0 Comments