धूम धाम से मना गुरु पूर्णिमा पर्व।
गंज बासौदा /वेदांत आश्रम जीवाजी पुर पर गुरु पूर्णिमा पर्व धूम धाम से मनाया गया। यह पर्व प्रातः 6:00 बजे से ही प्रारंभ हो गया था ,जो शाम तक चलता रहा। 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक बटुकों का उपनयन संस्कार कराया गया, तत्पश्चात प्रातः 9:00 बजे से परम पूज्य गुरुदेव डॉक्टर स्वामी राम कमल दास जी वेदांती महाराज की चरण पादुकाओं का मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन किया।इस अवसर पर भक्त जनों द्वारा संकीर्तन भी किया गया।
तत्पश्चात स्वामी हरि हर दास जी महाराज एवं समाजसेवी विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश तिवारी द्वारा उपस्थित बटुकों एवम् भक्तजनों को गुरु की महत्ता, तत्व बोध से अवगत कराया। दोपहर से शुरू हुई भोजन प्रसादी शाम तक लगातार अनवरत जारी रही, जिसमें भक्तजनों ने भरपूर इच्छा अनुसार भोजन प्रसादी ग्रहण की। शाम को मंत्रोचार के साथ बटुकों को वेद पाठ आदि का आचार्य द्वारा अभ्यास कराया गया। गुरु पूर्णिमा पर्व पर आसपास के भक्तजनों सहित अन्य शहरों से भी भक्तजन पधारे थे।
0 Comments