Top News

एमरल्ड हाईट्स स्कूल, राऊ,सेफ सिटी एक सुरक्षित शहर, जागरूकता अभियान।Emerald Heights School, Rau, Safe City A Safe City, Awareness Campaign.

 एमरल्ड हाईट्स स्कूल, राऊ,सेफ सिटी एक सुरक्षित शहर, जागरूकता अभियान।

इंदौर// जिला प्रशासन महिला बाल विकास विभाग , शिक्षा विभाग जिला इन्दौर के द्वारा   माननीय कलेक्टर महोदय मनीष सिंह एवम पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायण चारी मिश्रा के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महीला बाल विकास विभाग, श्री रामनिवास बुधौलिया के मार्गदर्शन में सेफ सिटी कार्यक्रम के अंतर्गत एमरल्ड हाईट्स स्कूल, राऊ के स्कूल बस ड्राइवर, कंडक्टर, एवम मैनेजमेंट स्टाफ के लिए सेफ सिटी एक सुरक्षित शहर जागरूकता अभियान के तहत आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिला प्रशासन महिला बाल विकास विभाग , शिक्षा विभाग जिला इन्दौर के द्वारा   माननीय कलेक्टर महोदय मनीष सिंह एवम पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायण चारी मिश्रा के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महीला बाल विकास विभाग, श्री रामनिवास बुधौलिया के मार्गदर्शन में सेफ सिटी कार्यक्रम के अंतर्गत एमरल्ड हाईट्स स्कूल, राऊ के स्कूल बस ड्राइवर, कंडक्टर, एवम मैनेजमेंट स्टाफ के लिए सेफ सिटी एक सुरक्षित शहर जागरूकता अभियान के तहत आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।


 कार्यशाला का प्रारंभ अतिथियों के स्वागत से किया गया,  कार्यशाला में भारती श्रीवास्तव जिला समन्वयक ममता संस्था समर्थित यूनिसेफ के द्वारा महिला एवम बच्चों के साथ होने वाली हिंसा के प्रकारों पर प्रकाश डालते हुए कैसे हम इसे रोकने में अपना योगदान दे सकते है के बारे में जानकारी दी ,। प्रशासक वन स्टॉप सेंटर (सखी), एवम नोडल अधिकारी, सेफसिटी कार्यक्रम,महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. वंचना सिंह परिहार के द्वारा महिला सुरक्षा एवम उनसे जुड़े कानूनों के बारे में जानकारी दी साथ ही बस ड्राइवर और कंडक्टर होने के साथ साथ समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते महिलाओं एवम बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति क्या जिम्मेदारी है, के बारे में भी प्रकाश डाला, साथ ही छेड़छाड़ से जुड़े मामलों में कैसे शिकायत दर्ज कर सकते है, के बारे में जानकारी दी, पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कानूनी जानकारी, दंडात्मक कार्यवाही के बारे में चित्रण किया।इसके अतिरिक्त वन स्टॉप सेंटर सखी केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, ऊर्जा डेस्क, 112 गूगल एप आदि के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद सभी को महिलाओ के अधिकारो की जानकारी दी। और शपथ दिलवाई गयी। पोस्टर और पंपलेट वितरण किया गया,।

कार्यशाला एमरील्ड हाईट्स स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अनामिका सिंह एवम जिला कार्यकर्म अधिकारी, महिला एवम बाल विकास विभाग श्री राम निवास बुधोलिया की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन एवम आभार प्रदर्शन संस्था के विद्यार्थियों एवम अध्यापक श्री सुरेश राजपूत के द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post