चातुर्मास कलश स्थापना महोत्सव का हुआ आयोजन
पावन वर्षायोग में नगर को मिलेगा 3 रत्नत्रयधारी मुनिराजों का सानिध्य
गंजबासौदा:- नगर जैन समाज को पुनः इस वर्ष भी अनियतविहारी संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से मुनि श्री निर्दोष सागर जी महाराज, निर्लोभ सागर जी महाराज एवं मुनि श्री निरुपम सागर जी महाराज का मंगल चतुर्मास का अवसर प्राप्त हुआ। आज प्रातः वीर शासन जयंती के अवसर पर भगवान महावीर स्वामी के मस्तक पर अभिषेक एवं शांतिधारा संपन्न हुई। उसके उपरांत भगवान महावीर की पूजन एवं विधान का आयोजन किया गया। वार्षिक चातुर्मास कलश स्थापना के अवसर पर नगर के अलावा आसपास के शहरों से भी सैकड़ों श्रद्धालु महावीर बिहार आयोजन में सम्मिलित होने पहुंचे।
दोपहर 1:00 बजे मंगल कलश लेकर, समाज जन द्वारा चल समारोह का आयोजन किया गया। जो मुख्य मार्गो से होते हुए महावीर मार्ग स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचा। दोपहर में मुनि श्री के मंगल देशना सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। उसके उपरांत चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह का आयोजन किया गया। प्रथम मंगल कलश प्राप्त करने का सौभाग्य श्री प्रमोद कुमार जी जैन अंकुर कुमार जैन लेडीस ज्वेलर्स परिवार को प्राप्त हुआ, द्वितीय मंगल कलश श्रीमती अनीता श्री सुरेश कुमार जी जैन ओम हार्डवेयर परिवार को प्राप्त हुआ एवं तृतीय मंगल कलश लेने का सौभाग्य भोपाल निवासी परिवार को प्राप्त हुआ।
0 Comments