गुरुभगवन्त की निश्रा में सदभावना मैत्री सम्मेलन का आयोजन
थांदला। सम्पूर्ण मालवा निमाड़ अंचल में सामाजिक सौहार्द्र, समन्वय, श्रद्धा के प्रतीक रूप माने जाने वालें राष्ट्र संत भक्त मलूकदासजी द्वारा नगर में सामाजिक समरसता का वातावरण निर्मित करते हुए अनेक धार्मिक स्थलों का निर्माण करवाया गया था। लगभग 250 वर्ष पूर्व भगवान ऋषभदेव नरसिंह मंदिर का निर्माण भी उनमें से एक था। उक्त मन्दिर को वर्तमान परिपेक्ष्य में भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से परोपकार सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसुरिश्वरजी म. सा. ने वर्ष 2007 में मंदिर विसर्जन कर इसके जीर्णोद्धार की प्रेरणा दी। वही मन्दिर जीर्णोद्धार को लेकर जैन व हिन्दू समाज में कुछ वैचारिक मतभेद उत्पन्न हुए, जिसके चलते मन्दिर निर्माण कार्य 15 वर्षों तक रुका रहा लेकिन मन्दिर निर्माण की पहल चलती रही जिसे मूर्त रूप देते हुए सभी विचारों पर चिंतन कर सर्वश्रेष्ठ विचार लेकर आचार्य देवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसुरिश्वरजी म. सा. के वरिष्ठ शिष्य रत्न मुनि पियूषचन्द्रविजयजी म. सा. की प्रेरणा से भक्त मलूकदासजी की भावनाओं के अनुरूप मन्दिर का नक्शा बनाकर दोनों समाज के पक्षकारों को सहमत कर अविलम्ब मंदिर जीर्णोद्धार करने की बात रखी जिसके चलते दोनों ही पक्ष में सामाजिक सौहार्द पूर्ण वातावरण के मध्य सदभावना मैत्री सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष कमलेश जैन दायजी, प्रफुल्ल पोरवाल, मयूर तलेरा, पवन नाहर, अर्पित लुणावत ने बताया कि गुरुभगवन्त मुनिराज पियुषविजयजी एवं जिनचन्द्रविजयजी मुनिद्वय का भव्य मंगल प्रवेश कुशलगढ़ से थांदला नगर में होकर जैन उपाश्रय में विराजित है।
वही सनातन धर्म प्रेरक 1008 श्री दयरामदासजी मजराज (पिपलखुटा) के सानिध्य में दिनांक 25 अप्रेल को प्रातः 9 बजे स्थानीय जिन मन्दिर से भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया है जो नगर के सभी प्रमुख मार्गों से होकर पुनः मन्दिर पर आएगी जहाँ विराजित सन्तों की ज्ञान प्रभावना का लाभ उपस्थित परिषद ले सकेगी। आयोजन के पश्चात सभी का स्वामीवत्सल्य का आयोजन श्रीसंघ थांदला द्वारा रखा गया है। संघ के वरिष्ठ सदस्य कमल पीचा, मूलचंद लुणावत, कनकमल भण्डारी, अनोखीलाल मोदी, यतीश छिपानी, समकित तलेरा, आनंदीलाल पोरवाल, उमेश बी पीचा, रमणलाल मुथा, आदि ने कार्यक्रम में पधारकर सामाजिक सौहार्द का परिचय देकर धर्म लाभ लेने का आह्वान किया है।
0 Comments