जिले में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में करीब 10 हजार से ज्यादा हुए लाभान्वित
थांदला विकास खण्ड स्वास्थ्य मेला में 2820 का हुआ पंजीयन
थांदला। आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश में जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज़िलें में विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेला लगाया गया 18 से 23 अप्रेल तक चले इस अभियान में करीब 10 हजार से ज्यादा रोगी लाभान्वित हुए। अंतिम चरण में विकासखण्ड थांदला के पुलिस थाना परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेलें का शुभारम्भ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अजजा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, नगरपालिका अध्यक्ष बन्टी डामोर, भाजपा के वरिष्ठ नेता विश्वास सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ववलन कर माँ शारदा के चित्र पर पुष्प माला पहनाकर किया गया। स्वास्थ्य मेलें में सर्जिकल, मेडिकल, स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग आदि के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा करीब 2820 से ज्यादा मरीजों का परीक्षण किया गया व आवश्यक लोबोरेटरी कर दवाई भी निःशुल्क प्रदान की गई।
स्वास्थ्य मेलें में किशोर-किशोरियों, मनोरोगियों, परिवार कल्याण, बिना चीरा-टांका के नसबंदी एवं एड्स संबंधी जानकारी के लिए उचित परामर्श की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान हैल्थ कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड व विकलांग के कार्ड भी बनाने की व्यवस्था रही। इस दौरान आयुष विभाग के अंतर्गत आयुर्वेदिक, होम्योपैथी व यूनानी डॉक्टरों की टीम भी उपलब्ध रही वही निजी चिकित्सकों की सेवाएं भी ली गई। शिविर में महिला विकास विभाग द्वारा पोषण आहार का अलग से स्टॉल लगाया गया व गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों को पोषित आहार सम्बन्धी जानकारी दी गई। स्वास्थ्य मेलें में कोविड टीकाकरण एवं ब्लड डोनेशन पर विशेष ध्यान दिया गया व जनता को टीकाकरण तथा रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। इस हेतु थांदला एसडीएम अनिल भाना, तहसीलदार एस.एस. चौहान, एसडीओपी रविंद्रसिंह राठी थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने भी रक्तदान कर जागरूकता का संदेश दिया।
समाजसेवी संगठन की व्यवस्थाओं की प्रसंशा - यह भी रहे उपस्थित
आयोजन में चमन चौराहा परिवार, भारतीय प्रेस आयोग, राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास आयोग, गौ रक्षा वाहिनी तथा स्व. प्रवीण तलेरा की स्मृति में भोजन, रसना तथा शीतल आरओ युक्त जल की व्यवस्था की गई जिसके लिए सीएमएचओ जयपालसिंह ठाकुर, सीईओ सिद्धार्थ जैन सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने उनके द्वारा लगाए स्टॉल पर जाकर अनिल भंसाली, मयूर तलेरा, प्रफुल्ल पोरवाल, भुरू चौहान, नीरज कोठारी, नितेश सौलंकी, समकित तलेरा, कादर शेख, विवेक व्यास, विक्की डोडियार, केवल तलेरा, पवन नाहर सहित समाजसेवी सदस्यों का पुष्प माला पहनाकर सत्कार सम्मान किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता श्यामा ताहेड़, सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा, जनपद सदस्य राजेश वसुनिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनीता पंवार, मण्डल अध्यक्ष सर्मथ उपाध्याय, अजय डामोर, मोंटू उपाध्याय, सुनील पाणदा, सीईओ जनपद आर.सी. हालू, सीएमओ भारतसिंह टॉक, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजाराम खन्ना, जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमिला चौहान, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्रीमती वर्षा डावर सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे जिन्होंने आयोजक थांदला सिविल अस्पताल बीएमओ अनिल राठौड़ सहित सभी स्टॉफ द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रसंशा की व सहयोगी समाजसेवी संगठनों के सेवा कार्यों की प्रसंशा की। कार्यक्रम का संचालन हरिश कुण्डल ने किया व सिविल अस्पताल के मेडिकल अधिकारी डॉ मनीष दुबे ने आभार माना।
0 Comments