मुख्यमंत्री ने मैं कोरोना वालेंटियर’ अभियान के अंतर्गत कोरोना वालेंटियर्स एवं म.प्र. जनअभियान परिषद् को आनलाईन संबोधित किया।Under the 'I Corona Volunteer' campaign, the Chief Minister paid tributes to Corona Volunteers and MP. Addressed the Jan Abhiyan Parishad online.

 मुख्यमंत्री ने मैं कोरोना वालेंटियर’ अभियान के अंतर्गत कोरोना वालेंटियर्स एवं म.प्र. जनअभियान परिषद् को आनलाईन संबोधित किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से कोरोना वॉलेंटियर्स को उनके उत्कृष्ट कार्य करने की प्रशंसा करने के साथ ही उन्हे सम्बोधित भी किया।

सुनील कवलेचा दबंग देश उज्जैन।

जिला मुख्यालय पर गरुवार को एन आई सी के सभा कक्ष में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मैं कोरोना वालेंटियर अभियान के अंतर्गत इस कोरोना महामारी के बीच निस्वार्थ भाव से कोरोना वालेंटियर बन कर जो कार्य किए गए उन कार्यो की प्रशंसा की एवं उन्हें प्रोत्साहित किया। जिला उज्जैन से वालेंटियर एवं नवांकुर संस्था सुरभि जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपेश परमार द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। 

जिला मुख्यालय पर गरुवार को एन आई सी के सभा कक्ष में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मैं कोरोना वालेंटियर अभियान के अंतर्गत इस कोरोना महामारी के बीच निस्वार्थ भाव से कोरोना वालेंटियर बन कर जो कार्य किए गए उन कार्यो की प्रशंसा की एवं उन्हें प्रोत्साहित किया। जिला उज्जैन से वालेंटियर एवं नवांकुर संस्था सुरभि जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपेश परमार द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया।


बताया गया कि संस्था द्वारा लोगों को पोर्टेबल साउंड सिस्टम के माध्यम से मास्क पहनने, टीका लगवाने, सेनेटाईजर का उपयोग करने एवं सोशल डिसटैंसिंग का पालन करने, लॉकडाउन तथा जनता कर्फ्यू का पालन करने हेतु समय समय पर निवेदन करने के साथ ही लोगों को जागरुक भी किया।

 कोरोना हारेगा-जीतेगा उज्जैन, हम स्वस्थ त ो उज्जैन स्वस्थ आहवान के बारे में बताया गया।मुख्यमंत्री द्वारा वालेंटियर्स को आगे भी इसी तरह कार्य करने एवं कोरोना जैसी महामारी से बचने हेतु जन-जागरूकता कार्य करने एवं विकास में सहयोग करने एवं अधिक से अधिक संख्या में वालेंटियर्स पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का आवहान किया। उज्जैन में कोरोना वालेंटियर्स द्वारा किये जा रहे कार्यो से प्रसन्न होकर मुख्यमंत्री ने सभी वालेंटियर्स की इस विकट परिस्थिती में इस प्रकार कार्य करने की प्रशंसा की। एन आई सी के सभा कक्ष में म.प्र. जन अभियान परिषद के शिवप्रसाद मालवीय संभाग समन्वयक, सचिन शिम्पी जिला समन्व्यक एवं समस्त विकासखंड समन्वयक उज्जैन जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वालेंटियर रचना शर्मा,रूपेश परमार, अनिकेत चैहान,विष्णुप्रताप सिंह एवं जयनारायण शर्मा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments