कलेक्टर सभाकक्ष में मंत्री सकलेचा ने व्यापारियों की ली बैठक हुई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा Minister Saklecha held a meeting of traders in the collector's hall, discussed the important issues in detail

कलेक्टर सभाकक्ष में मंत्री सकलेचा ने व्यापारियों की ली बैठक हुई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा 

             गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच :- मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की मौजूदगी में व्यापारियों की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारियों के बीच अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है।

नीमच :- मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की मौजूदगी में व्यापारियों की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारियों के बीच अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है।


 इस दौरान जिले के कोविड प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि कई जगहों पर कोरोना की दूसरी लहर फिर से फैली है। यह आप और हम सभी ने देखा है । नीमच जिले में कोरोना के आंकड़े में कमी आई है। आज की स्थिति में महज 150 एक्टिव कैसेस है। हमारी कोशिश यही रहेगी कि सोमवार तक एक्टिव कैसेस का आंकड़ा 50 के नीचे पहुंच जाएं ।

मंत्री सकलेचा ने कहा कि सोमवार को बाजार खोलने के साथ समय पर चर्चा आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में की जाएगी। इस दौरान दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस रहेगा। सोमवार को बाजार खोलने का हमारा भी मन है। लेकिन चिंता है कि कोई नया घटनाक्रम ना हो जाए, इसी कारण शनिवार और रविवार को बन्द रखा जायेगा। बाकी सोमवार को बाजार खोलने का विचार है।

  व्यापारी संघ की बैठक के दौरान मंत्री सकलेचा ने कहा कि आप सभी की सहमति पर ही उचित निर्णय लिया जाएगा। प्रशासन की सख्ती और कोरोना कर्फ्यू के चलते नीमच जिला पूर्णतः बंद जरूर हुआ है। लेकिन इससे समाज और लोगों को बचाया जा सका है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को बनाए रखने में आप सभी ने भी सहयोग दिया है। इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं। 

मंत्री सकलेचा ने कहा कि इंतजार यही है कि कोरोना संक्रमण के फैलने की गुंजाइश कम हो जाए, क्योंकि बाजार चलेगा तो व्यापार और व्यापार चलेगा तो सरकार... उन्होंने कहा कि हमको कोरोना को अपने नीमच जिला क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि  शनिवार को सभी प्राइवेट और शासकीय डॉक्टरों की बैठक बुलाई जाएगी और सभी से चर्चा की जाएगी। बैठक के दौरान व्यापारी संघ की और से एक शिकायत शहर के एक थाने में तैनात पुलिसकर्मी के खिलाफ पहुंची है। इस दौरान व्यापारी ने बैठक में अपने सुझाव देते हुए कहा कि जब वाहन लोड होते हैं, या लोडिंग वाहनों की कही बात आती है तो एक पुलिसकर्मी काफी परेशान करता है। जिसके बाद मंत्री सकलेचा ने उक्त व्यापारी से उसका नाम और नंबर देने की बात कही है।

 साथ ही सब्जी व्यवसाई संघ की ओर से बैठक में समस्या बताते हुए कहा कि इन दिनों आंधी तूफान का प्रकोप है। ऐसे में फल और शब्जिया खराब हो जाती है। जहां वर्तमान में हमें स्थापित किया गया है। वहां सेड सहित अन्य कोई व्यवस्था नहीं है। खुला होने के कारण सब्जी और फल खराब हो जाते हैं, तो उनकी उचित व्यवस्था की जाए। वही कपड़ा व्यापारी संघ की ओर से आग्रह किया गया है कि कपड़े की होम डिलीवरी घर तक नहीं की जा सकती है। इस कारण सोमवार से बाजार को फुल टाइम खोलने की अनुमति दी जाए। जिससे हमारा व्यापार भी फिर से गति में आए, साथ ही बाजार को पूरे समय के लिए चालू किया जाए। 

टेलरिंग एसोसिएशन की ओर से निवेदन किया गया है कि वह घर में या अन्य कोई जगह पर बैठकर कपड़े सील सकता है। लेकिन कोई नाप देने ही नहीं आएगा तो काम कैसे होगा और कपड़ा बिकेगा भी केसे।

शहर के सर्राफा एशोसिएशन की ओर से अनुरोध किया गया है कि आने वाले दिनों में बारिश की शुरुआत हो जाएगी। व्यापार करने में कुछ ही दिन बचे हैं। अगर बारिश शुरू हो जाती है तो व्यापार वैसे भी नहीं हो पाएगा। आपको बता दें कि मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा,सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार,भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार और जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से रूबरू तो हुए हैं। इस दौरान सभी सदस्यों के सुझाव भी लिए गए हैं। लेकिन सोमवार को बाजार खोलने का अंतिम फैसला शाम 5:00 बजे आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद ही लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments