शाम को मानसुन की पहली बारिश हुई गर्मी से मिली राहत।In the evening, the first rain of monsoon got relief from the heat.

 शाम को मानसुन की पहली बारिश हुई गर्मी से मिली राहत। 

सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया । 

तहसील मुख्यालय के कई गांवों में तीन चार दिन से बादलों की लुकछुपी चल रही जिस कारण  दिनभर उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल हो रहा है

वही दोपहर में कुलर व पंखों का सहारा लेकर गर्मी से कुछ राहत मिल रही है वही शुक्रवार को शाम को मौसम ने करवट बदली और बिछड़ौद व आसपास के गांव में शाम को कुछ देर के लिए झमाझम बारिश शुरु हुई लोगो ने बारिश से बचने के लिए छाते का उपयोग किया वही दिनभर की गर्मी से नगरवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली।

Post a Comment

0 Comments