70 प्रतिशत लंग्स खराब होने के बाद सरदार ने दी कोरोना को मात Sardar beats Corona after 70 per cent of langs go bad

70 प्रतिशत लंग्स खराब होने के बाद सरदार ने दी कोरोना को मात

रिपोर्टर:- जय गुप्ता

विकासखंड के ग्राम केली निवासी 45 वर्षीय सरदार भोंगडा के 65 से 70 प्रतिशत लंग्स खराब हो गए थे।

इसके बावजूद भी वे कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो गए। सरदार भोंगडा पूर्व में घर पर ही सांस लेने की समस्या एवं बुखार था। स्वयं वे लक्षणों के दिखाई देने पर घर पर ही होम कोरेनटाईन हो गए, लेकिन सेहत में आराम न होने पर उन्होंने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से संपर्क किया। यहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर 25 अप्रैल को खरगोन जिला चिकित्सालय खरगोन रेफर कर दिया। यहां आवश्यक उपचार व जांच प्रारंभ कर भर्ती किया गया।

 इसके बावजूद भी वे कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो गए। सरदार भोंगडा पूर्व में घर पर ही सांस लेने की समस्या एवं बुखार था। स्वयं वे लक्षणों के दिखाई देने पर घर पर ही होम कोरेनटाईन हो गए, लेकिन सेहत में आराम न होने पर उन्होंने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से संपर्क किया। यहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर 25 अप्रैल को खरगोन जिला चिकित्सालय खरगोन रेफर कर दिया। यहां आवश्यक उपचार व जांच प्रारंभ कर भर्ती किया गया।

 इस दौरान उन्हें ऑक्सीजन की उपलब्धता निरंतर मिलती रही और समय-समय पर रेमडेसिविर इंजेक्शन भी लगाए गए। इसके पश्चात उनकी सेहत में सुधार होते हुए देख 5 मई को उमरखली रोड़ स्थित सीसी सेंटर में रेफर किया। जिला चिकित्सालय में जिस दिन सरदार भर्ती हुए थे, उस समय उनके लंग्न में 65 से 70 प्रतिशत तक इंफेक्शन था।

 साथ ही एसपीओटु 80 से 85, सुगर 206 था। जब वे अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, उस समय उनकी सेहत में सुधार था और एसपीओटु 97 था। सरदार के पुत्र कार्तिक ने जिला चिकित्सालय के स्टॉफ सहित सीसी सेंटर के स्टॉफ का समुचित व सही समय पर स्वास्थ्य सुविधाए देने के लिए धन्यवाद दिया।

==============

Post a Comment

0 Comments