Top News

घट्टिया तहसील में 31 मई की सुबह 6 बजे तक जनता कफ्र्यू बढ़ाया।Janta curfew was extended till 6 am on 31 May in Ghattia tehsil.

 घट्टिया तहसील में 31 मई की सुबह 6 बजे तक जनता कफ्र्यू बढ़ाया।

ऑप्टिकल्स व चश्मे(दृष्टि सें संबंधित)  की दुकान प्रातः 8 से 12 तक खुली रह सकेगी।

सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया

उज्जैन जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा में 17 मई तक का जनता कर्फ्यू कलेक्टर द्वारा घोषित किया गया था। परन्तु कोरोना संक्रमण जिस गति से फैल रहा है इसको ध्यान में रखते हुवें आज दोपहर में जिले की क्राइसिस मेनेजमेंट समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले की सम्पुर्ण राजस्व सीमा में जनता कर्फ्यू 31 मई 2021 सुबह 6 बजे तक बढानें का निर्णय लिया गया जिसमें किसी भी प्रकार की छूट नही दी गई।

उज्जैन जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा में 17 मई तक का जनता कर्फ्यू कलेक्टर द्वारा घोषित किया गया था। परन्तु कोरोना संक्रमण जिस गति से फैल रहा है इसको ध्यान में रखते हुवें आज दोपहर में जिले की क्राइसिस मेनेजमेंट समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले की सम्पुर्ण राजस्व सीमा में जनता कर्फ्यू 31 मई 2021 सुबह 6 बजे तक बढानें का निर्णय लिया गया जिसमें किसी भी प्रकार की छूट नही दी गई।


 पिछले आदेश की सभी कंडिका यथावत लागु रहेगी। नये आदेश में जिले की ऑप्टिकल व चश्मे ( दृष्टि से संबंधित ) की दुकान को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति भी दी गई है। एसडीएम घट्टिया गोविन्द दुबे ने बताया की सम्पुर्ण घट्टिया तहसील में आगामी 31 मई की सुबह 6 बजे तक जनता कफ्र्यू लागू रहेगा। जिसमें पिछले आदेश की सभी कंडिका यथावत लागु रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post