आप ने ज्ञापन देकर की अमृत योजना के निर्माण कार्यो की जाँच की मांग
नपा की जगह अन्य शासकीय तकनिकी विभाग से जाँच की मांग
नीमच,6 अप्रैल। आज आम आदमी पार्टी नीमच इकाई द्वारा पूर्वनिर्धारित समयानुसार कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम से ज्ञापन तहसीलदार अजय हिंगे को दिया ; जिसमे प्रमुखता से अमृत योजना के अंतर्गत चल रहे वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन लाइन एवं सीवेरज परियोजना निर्माण कार्यो की जाँच की मांग की गई।
आप के क्षेत्रीय संगठन सचिव नवीन कुमार अग्रवाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की नपा नीमच ने अमृत योजना के तहत वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन लाइन एवं सीवेरज परियोजना का करोड़ो रूपये का ठेका सम्बंधित निर्माण एजेंसियों को दिया था। जिसमे सम्पूर्ण नीमच क्षेत्र में नक़्शे अनुसार दोनों लाइन का कार्य कर खुदाई के दौरान शतिग्रस्त हुई सड़को एवं अन्य निर्माण कार्यो का पूर्व अनुसार मरम्मत कर विधिवत रूप से समतलीकरण करना था ,एवं उक्त रिपेयरिंग का कार्य भी टेंडर की शर्तो में शामिल था। लेकिन दुःखद विषय है की उक्त निर्माण एजेंसियों द्वारा आज दिनांक तक भी खुदाई के दौरान शतिग्रस्त हुई सड़को की मरम्मत नहीं की गई है साथ ही अनेक बार इस सम्बन्ध में नीमच नगरपालिका अधिकारियो को भी अवगत करवाया गया है लेकिन आज दिनांक तक इस सम्बन्ध में कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं होना संदेह उत्पन्न करता है।
अग्रवाल ने कहा की उक्त कार्यो का निरिक्षण हमारे द्वारा जन संवाद यात्रा के दौरान निरंतर 10 फरवरी 2021 से अलग अलग वार्डो में जाकर किया जा रहा है , जिसमे हमारे द्वारा पोल खोल अभियान के अंतर्गत उक्त घटिया कार्यो की पोल खोली जा रही है जिसे मिडिया भी प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा है, लेकिन उसके बाद भी नपा अधिकारियो द्वारा कोई कार्यवाही न करना नपा प्रशासन के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगाता है ?
अग्रवाल ने कहा की ञापन के माध्यम से हमने कलेक्टर महोदय से मांग की है की -शहर की समस्त सड़को एवं गलियों में खुदाई के दौरान शतिग्रस्त हुई सड़को की मरम्मत टेंडर शर्तो के अनुसार तुरंत करवाई जावे। निर्माण एजेंसियों द्वारा उपरोक्त मरम्मत कार्य जब तक नहीं किया जावे तब तक उनके समस्त प्रकार के भुगतान पर रोक लगाई जावे। सडको के मध्य बने चेम्बरो के ढक्कन की सतह रोड की सतह के समान करवाई जावे। सम्पूर्ण निर्माण कार्य की जाँच अन्य तकनिकी विभाग से करवाई जावे। खुदाई के बाद नगरपालिका द्वारा पुनः बनाई गई सड़को की लम्बाई का माप कर उक्त कार्यो में से उक्त लम्बाई का कटोत्रा भुगतान के रूप में करवाया जावे।
अग्रवाल ने कहा की अगर समय रहते इस पर सकारात्मक कार्यवाही कर जनता को सुगम आवागमन प्रदान नहीं किया गया तो मजबूरन हमें अग्र आंदोलन करना पडेंगा ,जिसकी जवाबदारी स्थानीय प्रशासन की होंगी।
ज्ञापन का वाचन आप के जिलाध्यक्ष अशोक सागर ने किया। ज्ञापन के समय आप के बालचंद वर्मा, सुरेश गुजरिया ,चंद्रेश सेन ,लविश कनोजिया ,अनिल पिपलादिया (फौजी),लक्ष्मीनारायण तोतला एवं अन्य आप साथी उपस्थित थे। ज्ञापन की प्रति मंत्री नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग ,प्रमुख सचिव ,आडिटर नगरपालिका परिषद नीमच एवं अन्य उच्च अधिकारियो को प्रेषित की गई है।

Post a Comment