Top News

WhatsApp जल्द दे सकता है Chat ट्रांसफर की सुविधा, iOS से Android में स्विचिंग Hogi आसान WhatsApp can soon offer chat transfer, switching from iOS to Android makes Hogi easy

 WhatsApp जल्द दे सकता है Chat ट्रांसफर की सुविधा, iOS से Android में स्विचिंग Hogi आसान

जल्द ही iOS से Android ऑपरेटिंग सिस्टम में स्विच करने Pr व्हाट्सएप chat को ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा।

WhatsApp के यूजर्स के सामने सबसे Badi समस्या तब होती है, जब उन्हें नया Phone लेना होता है। अगर उन्होंने एंड्रॉयड से iOS में या फिर iOS से एंड्रायड में शिफ्ट किया, तो अपने WhatsApp चैट को ट्रांसफर करना काफी मुश्किल होता है। Exp. के लिए अगर आपके पास I phone है और आप सैमसंग का फोन लेना चाहते हैं, तो इन दोनों के बीच व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री का ट्रांसफर आसान Nahi । लेकिन आपकी ये समस्या जल्द ही दूर होनेवाली है।
 
Image source whatsup app

WhatsApp के यूजर्स के सामने सबसे Badi समस्या तब होती है, जब उन्हें नया Phone लेना होता है। अगर उन्होंने एंड्रॉयड से iOS में या फिर iOS से एंड्रायड में शिफ्ट किया, तो अपने WhatsApp चैट को ट्रांसफर करना काफी मुश्किल होता है। Exp. के लिए अगर आपके पास I phone है और आप सैमसंग का फोन लेना चाहते हैं, तो इन दोनों के बीच व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री का ट्रांसफर आसान Nahi । लेकिन आपकी ये समस्या जल्द ही दूर होनेवाली है।

ताजा मिली जानकारी के मुताबिक WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिसके जरिए iOS और Android के बीच स्विच करने पर आपके चैट्स भी आसानी Se ट्रांसफर किए जा सकते हैं। यानी अब Phone बदलने पर आपके Chat के डिलीट होने या Use Transfer  ना करने पाने का Khatra Nahi रहेगा। इस नये फीचर से users दोनों Operating सिस्टमों में अपने Chats को ट्रांसफर कर सकते हैं।

दर असल WABetaI nfo ने जानकारी दी है कि Chat हिस्ट्री ट्रांसफर करने ke लिए ab आपको व्हाट्सऐप को अपडेट करने की आवश्यकता Nahi होगी। हालांकि हो सकता है कि यह फीचर WhatsApp  बीटा Test Flight प्रोग्राम का हिस्सा हो। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अभी इस फीचर को Users तक पहुंचाने के लिए थोड़ा Samay लगेगा।

Users अक्सर अपने मोबाइल फोन्स को बदलते रहते हैं, और Phone को एंड्रॉयड से iOS में या फिर iOS से एंड्रायड में शिफ्ट किया जाए, तो Chat को स्विच करना संभव नहीं होता। ऐसे में Users को थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी पड़ती है। लेकिन आमतौर पर थर्ड पार्टी ऐप्स द्वारा या तो इसके लिए पैसे वसूले जाते हैं या फिर ये सेफ नहीं होते हैं। दूसरी बात ये कि ये प्रक्रिया भी काफी Taff है।

Naiduniya

Post a Comment

Previous Post Next Post