Top News

कोरोना का द्वितीय प्रकोप जारी झाबुआ जिले के कलेक्टर व एडिशनल SP सहित 22 पॉजिटिवSecond outbreak of Corona continues; 22 positive, including Collector and Additional SP of Jhabua district

 कोरोना का द्वितीय  प्रकोप जारी झाबुआ जिले के  कलेक्टर व एडिशनल SP सहित 22  पॉजिटिव

झाबुआ  दबंग देश मनोज उपाध्याय

लगातार कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है झाबुआ कलेक्टर, एडिशनल SP सहित 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव


झाबुआ, ,,, मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण  खतरनाक होता जा रहा है। लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनी हुई है। जिला स्तर पर संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए Kai तरह के प्रयास kiye जा रहे हैं। Isi बीच jhabua जिला कलेक्टर रोहित सिंह,  डिस्ट्रिक्ट जज राजेश गुप्ता, एडिशनल Sp सहित 22 लोगों की Report पॉजिटिव आई है। जिसके बाद जिले में हड़कंप की स्थिति mach रही है।

संत समुदाय को कोविड19 वैक्सीनेशन लगवाने के लिए आईजा ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

 सीएमएचओ जयपाल सिंह ठाकुर ने is बात की पुष्टि की है।  unke अलावा भी 22 संक्रमित मिले हैं।  बता दें कि isse पहले झाबुआ में 46 new मरीजों की पुष्टि हुई thi।

वही Jhabua में कुल एक्टिव केसों की Sankhya बढ़कर 205 पहुंच गई है। जिला में संक्रमण की रफ्तार को रोकने का जिम्मा जिला कमेटी को सौंपा गया है। वही कल मध्य प्रदेश में कुल 3722 नए मामले सामने आए थे। 18 logo की मौत हो गई थी।

इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 24,155 पहुंच गई है।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार कोरोना समीक्षा बैठक कर रहे हैं। जहां आज सीएम शिवराज धर्मगुरुओं के साथ बैठक में शामिल है। वही संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए लॉकडाउन पर विशेष निर्णय लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post