Top News

देश के पूर्व गृह मंत्री श्री सेठी की 105 वी जन्म जयंती पर याद किया Remembering former Home Minister of the country Shri Sethi on his 105th birth anniversary

 

भारतीय राजनीति में ईमानदारी , कर्मठता , कुशल प्रशासक के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे

इंदौर / भारतीय राजनीति में निष्ठा , समर्पण व ईमानदार राजनीति के शशक्त हस्ताक्षर रहे देश के पूर्व गृह मंत्री व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाशचन्द जी सेठी की 105 वी जन्मजयंती पर सेठी विचार मंच एवम दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद द्वारा संयुक्त रूप से सेठी हॉस्पिटल स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्री सेठी के कार्यों को याद किया गया । वक्ताओं ने कहा की सेठी जी ने अपना पूरा जीवन जन सेवा में ईमानदारी के साथ समर्पित किया । उनका लंबा राजनीतिक सफर अंतिम समय तक नैतिक मूल्यों , स्वच्छ राजनीति और आदर्शो पर कायम रहा । नेहरू मंत्रिमंडल से ले कर राजीव गांधी जी के मंत्रिमंडल तक अनेकों उच्च पदों पर रहकर भी अपने आपको ईमानदार बनाए रखा । काजल की कोठरी में भी अंत तक श्वेत रहे । देश में उनकी ईमानदारी की मिसाल स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हे। 

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिलीप राजपाल , अर्चना जायसवाल , विनय बाकलीवाल, कैलाश वेद ,संजय जैन , मनीष अजमेरा , संजय बाकलीवाल , निर्मल कासलीवाल ,आनंद कासलीवाल , इश्तेहाक सोलंकी ,कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव , निलेश सेन ,दिलीप ठक्कर , अमन बजाज , अजय सीतलानी , दिलीप डोसी , नकुल पाटोदी ,नेम लुहाड़िया , सुनील शाह , जेनेश झांझरी, सुशील गोधा , संजय सेठी , चेतन गंगवाल , राजेश जैन , आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर आयोजित विनयांजलि सभा का संचालन मनीष अजमेरा ने किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post