कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बैठक Meeting held by Congress workers

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बैठक Meeting held by Congress workers

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बैठक Meeting held by Congress workers

इंदौर/वार्ड क्रमांक 83 के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक मंडलम अध्यक्ष विकास जोशी के निवास पर आयोजित की गई बैठक का प्रमुख उद्देश्य यह था कि वार्ड क्रमांक 83 को और कैसे मजबूत किया

 जा सके ताकि आने वाले समय में सभी होने वाले चुनावों में इस वार्ड से ज्यादा से ज्यादा वोट कांग्रेस को दिला सके एवंम वर्तमान इंदौर शहर की ज्वलंत समस्याओ को लेकर बैठक में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चर्चा की बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष चिंटु चौकसे का कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला पहना कर स्वागत सम्मान भी किया वही चिंटु चौकसे ने इसी अवसर पर इंदौर लोकसभा पिछड़ा वर्ग कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष हिमांशु यादव द्वारा इंदौर में चलाए जा रहे नशे खिलाफ जागरूकता अभियान के पत्रक का विमोचन किया बैठक समापन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड में घर घर नशे के खिलाफ जागरूकता के पत्रक वितरित किए 

आज की इस बैठक में मुख्य रूप से पार्षद राजू भदोरिया राजा चौकसे मनोहर सिंह तोमर श्याम पांडे राजीव शर्मा प्रवीण कुमार उपाध्याय विशाल उपाध्याय हेमंत आहूजा संजय खादीवाला सत्यम वर्मा सत्यम दिलीप कुदल ओम प्रकाश वर्मा पप्पू मालवीय सुरेश वर्मा आशीष लाहोटी दीपक सेठिया ममता जोशी दिनेश जैन प्रकाश चंद कटलाना अरुण माहेश्वरी राजेश गावडे सुधीर दुबे आदि उपस्थित थे! संचालन मंडलम अध्यक्ष विकास जोशी ने किया आभार हिमांशु यादव ने माना*

Post a Comment

0 Comments