आगामी त्यौहार को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित Peace committee meeting held regarding the upcoming festival

आगामी त्यौहार को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित Peace committee meeting held regarding the upcoming festival

आगामी त्यौहार को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित Peace committee meeting held regarding the upcoming festival

दबंग देश अनिल कुशवाह 

गौतमपुरा । लंबे समय बाद थाना परिसर में आगामी त्योहार तेजा दशमी, अनंत चतुर्दशी, ढोल ग्यारस व ईद मिलानुदबी , को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई 


बैठक को एसडीओपी संघ मित्र सम्राट व नायाब तहसीलदार कुलदीप सिंह व थाना प्रभारी अरुण सोलंकी ने संबोधित किया जिसमें सभी त्योहारों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए एसडीओपी ने कहा सभी त्योहार मिल जुल कर व शांति पूर्ण तरीके से मनाए , वही कोई भी रैली , बड़ा आयोजन या डीजे लगाया हो तो पहले उसकी परमिशन ले परमिशन के बिना कोई कार्य न करे । आयोजनों के दौरान कोई भी शरारती तत्व कोई हरकत करे तो तुरंत हमे सूचना दे आम जन मिल कर कोई गलत कदम न उठाए वही थाना प्रभारी अरुण सोलकी ने साफ शब्दों में कहा आयोजनो में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है आप छोटे स्पीकर लगाकर अपना आयोजन धूम धाम से व शांति से मनाए । इस बैठक में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चेतन भावसार, सुनील जोशी, केशव कसेरा, विष्णु गोयल, पार्षद जमील खान, मम्मू काका, निसार लाला, सरपंच सादिक पटेल आदि के अलावा बड़ी संख्या में आम जन मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments