उत्साह से मना स्वतंत्रता दिवस, नप ने रखा विकास का संकल्प Independence Day celebrated with enthusiasm, Nagar Panchayat pledged development

उत्साह से मना स्वतंत्रता दिवस, नप ने रखा विकास का संकल्प Independence Day celebrated with enthusiasm, Nagar Panchayat pledged development

उत्साह से मना स्वतंत्रता दिवस, नप ने रखा विकास का संकल्प Independence Day celebrated with enthusiasm, Nagar Panchayat pledged development

खेतिया /शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस उत्साह से मनाया गया ।खेतिया शहर का मुख्य समारोह शहर के गांधी चौक में आयोजित हुआ जहां शहर के गणमान्य नागरिको,शहर व शहर से लगी महारास्ट्र सीमा खेड़, कोचरा के विभिन्न विद्यालयों के समस्त छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में नगर पंचायत परिषद अध्यक्ष दशरथ निकुम ने सार्वजनिक ध्वजारोहणकर ध्वज को सलामी दी इस दौरान खेतिया पुलिस की सलामी गारद टुकड़ी ने ध्वज को सलामी दी ।

नगर पंचायत के प्रगति का प्रतिवेदन नगर पंचायत लोकनिर्माण सभापति पार्षद सचिन पटेलने नगर विकास को लेकर अपनी बात रखते कहा कि शहर के कुछ वार्ड में सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण किया गया वहीं शहर के कुछ सड़को का डामरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है शहर विकास के लिए परिषद को मिल रहा है सहयोग के चलते नगर में सौंदर्य करण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है जिसके चलते शहर के टैगौर चौक,गांधी चौक,बेरियर चौराहा ,बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा स्थल ,दीनदयाल उपाध्याय उद्यान का सौंदर्य करण के साथ मुक्ति धाम का विकास व सौदर्यीकरण कार्य जारी है शहर के सभी वार्डो का विकास हो इसलिए योजना बनाकर क्रमबद्ध तरीके से आगे बढ़ते हुए शहर का विकास किया जा रहा है नागरिकों से अपील है वह अपने करो का भुगतान समय से करें इस शहर को स्वच्छ बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता को किया सम्बोधन का भोपाल से सीधा प्रसारण नप द्वारा नगर परिषद प्रांगण में किया गया जिसमें नप अध्यक्ष, पार्षदगण,नागरिकों ,मीडियासाथियो व मुख्य नगर पालिका अधिकारी ईश्वर माहाले के साथ सभी कर्मचारी उपस्थित रहे शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस उत्साह से मनाए जाने की सूचनाओं मिल रही है नगर पंचायत परिषद कार्यालय खेतिया में नगर पंचायत के पार्षद अंकलेश अशीले, अंबेडकर चौक में पार्षद सचिन पटेल, न्यायालय परिसर में न्यायाधीश श्रीमती नीलम खटाना, कृषि उपज मंडी समिति में भार साधक अधिकारी श्री रमेश चंद्र सिसोदिया, पुलिस थाना खेतिया पर नगर निरीक्षक सुरेंद्र कनेश, विद्युत मंडल कार्यालय पर यंत्री किराडे , विद्यालयों में संस्था के प्राचार्य, शासकीय चिकित्सालय में चिकित्सा अधिकारी, बहुउद्देश्यीय कृषि साख संस्था पर प्रबंधक,जिला सहकारी बैंक पर प्रबंधक ,महावीर साख संस्था पर अध्यक्ष हीरालाल संचेती,मदरसे पर सदर हाजी आरिफ,मंसूरी,संत जगनाडे साख संस्था पर अनिल चौधरी,,ने पंचायतों में सरपंचों ने ध्वजारोहण करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।परम्परा अनुसार नगर परिषद खेतिया द्वारा सभी विद्यालयों में मिष्ठान वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments