खामघाट में 40 वर्ष पुरानी मांग पूरी, नवीन स्कूल भवन का लोकार्पण 40 years old demand fulfilled in Khamghat, new school building inaugurated

खामघाट में 40 वर्ष पुरानी मांग पूरी, नवीन स्कूल भवन का लोकार्पण 40 years old demand fulfilled in Khamghat, new school building inaugurated

जनप्रिय विधायक श्याम जी बरडे ने निभाया वादा —

खामघाट में 40 वर्ष पुरानी मांग पूरी, नवीन स्कूल भवन का लोकार्पण 40 years old demand fulfilled in Khamghat, new school building inaugurated

जयेश पटेल दबंग देश

पानसेमल/ दुर्गम पहाड़ी पर पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वंदन — 40 साल पुरानी कच्ची टपरी वाली स्कूल को मिला पक्का भवन, बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर

पन्नाली/खामघाट।

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पानसेमल विधानसभा के जनप्रिय विधायक माननीय श्री श्याम जी बरडे ने ग्राम पंचायत पन्नाली के सुदूरवर्ती एवं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र ग्राम खामघाट में झंडा वंदन कर नवीन शासकीय स्कूल भवन का लोकार्पण किया


विदित हो कि खामघाट में पिछले 15 वर्षों से विद्यालय कच्ची झोपड़ी और कवेलु-टप्पर में संचालित हो रहा था। कई जनप्रतिनिधि आए और गए, किंतु किसी ने इस क्षेत्र की सुध नहीं ली। स्थानीय नागरिक लंबे समय से पक्के स्कूल भवन की मांग कर रहे थे।

गत वर्ष 15 अगस्त को विधायक बरडे ने इसी जर्जर टपरी में झंडा वंदन करते हुए जनता से वादा किया था कि अगले स्वतंत्रता दिवस का झंडा वंदन नए पक्के भवन में होगा। इस बार उनका वह वादा पूरा हुआ — नवीन भवन का लोकार्पण कर बच्चों को नई बिल्डिंग में प्रवेश दिलाया गया।

"जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं" — यह चर्चित नारा एक बार फिर विधायक जी के कार्यों से सिद्ध हुआ। इतनी दुर्गम पहाड़ी पर, जहां पहुंच मार्ग तक नहीं, वहां पर पक्का भवन बनना ग्रामीणों के लिए ऐतिहासिक पल रहा। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने विधायक जी का आत्मीय स्वागत किया।

अपने उद्बोधन में विधायक बरडे ने कहा —

"मेरा सपना है कि मैं क्षेत्र का सच्चा जनसेवक बनकर हर गांव, हर फली, हर पंचायत और हर नगर में विकास की नई तस्वीर बनाऊं। मेरे कार्यकर्ता और जनता के आशीर्वाद से यह सपना साकार हो रहा है।"

ग्रामवासियों ने कहा कि यह पहली बार है जब उन्होंने ऐसा जनप्रतिनिधि देखा जो वादों को निभाता है और हर सुख-दुख में साथ खड़ा रहता है। पूरी विधानसभा में करोड़ों रुपयों के विकास कार्य चल रहे हैं, जो पहले कभी देखने को नहीं मिले।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य:

पानसेमल एवं खेतिया के वरिष्ठ नेता श्री नंदकिशोर चोपड़ा, मंडल अध्यक्ष रामचंद्र सोनिस प्रकाश जी जोशी, जिला मंत्री सचिन चौहान, सुभाष पाटिल, जनपद सदस्य पंडित माली, हितेंद्र हरसोला, विजय चौधरी, संदीप पाटिल, पंचायत सरपंच राधेश्याम मोर, राकेश भाई, साहेबराव पाटिल रेव सिंह पटेल (राजपुरा), मालों किराडे गांव पटेल, गांव पुढारी, गांव डायला, अधिकारी गण, बीईओ श्री विनोद कुमार पाटीदार, बीआरसी जितेंद्र जी बाविस्कर, स्कूल शिक्षण स्टाफ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments