मध्यप्रदेश बाह्यस्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई District level meeting of Madhya Pradesh External Source Electricity Employees Organization was organized

मध्यप्रदेश बाह्यस्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई District level meeting of Madhya Pradesh External Source Electricity Employees Organization was organized

मध्यप्रदेश बाह्यस्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई District level meeting of Madhya Pradesh External Source Electricity Employees Organization was organized

जिसमें जिले में बिजली कंपनी में कार्य करने वाले समस्त खरगोन जिले के आउटसोर्स कर्मचारी सम्मिलित हुए।

मुकेश खेड़े दबंग देश

 बड़वाह। बैठक का मुख्य उद्वेश्य बिजली कंपनी में विभाग द्वारा 51 हजार नवीन पदों पर स्वीकृति प्रदान की है जिसमें वर्षों से कार्यरत समस्त अनुभवी आउटसोर्स कर्मचारियों को विभागीय परीक्षा के माध्यम से बिजली कंपनी में संविलयन किया जाए व इसके साथ ही पूरे जिले में समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को ले कर भी चर्चा हुई तथा संगठन के आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में कर्मचारियों को अवगत करवाया। ज्ञात हो, मध्यप्रदेश बाह्यस्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन पूरे प्रदेश भर में कर्मचारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जिसमें समस्त जिलों में बैठकों का दौर जारी है।

उक्त जानकारी जिला उपाध्यक्ष लखन केवट ने दी जिसमें जिला संयोजक किशन यादव, आशीष खेडेकर ,राहुल खेडे,सोमल चौहान,हेमंत रामकूचे, प्रकाश अजाने, तरूण पटेल, श्रवण बघेल, राहुल राजपूत, पंकज गांगले,आशिष खेड़ेकर एवं समस्त आउटसोर्स कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments