सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में नगर पालिका प्रांगण में चौथे दिन शहर तथा आसपास के क्षेत्र के बच्चों ने दी प्रस्तुति Children from the city and surrounding areas gave a performance on the fourth day in the municipal premises under the aegis of the Sarvajanik Ganesh Utsav Samiti
मुकेश खेड़े दबंग देश
बड़वाह पांच संस्थाओं के लगभग 235 कलाकारों ने हजारों दर्शकों की उपस्थिति में बहुत ही शानदार नृत्य , एक्ट , नाटिका प्रस्तुत किये। प्रेमप्रकाश हायर सेकेंडरी स्कूल , बागौद, शासकीय महाविद्यालय, बड़वाह ,ॐ मां नर्मदा मूक बधिर विद्यालय , स्वामी दयानंद सरस्वती विद्यालय , पड़ाली, नूतन उ मा वि. के कलाकारों ने कुल 19 प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इन प्रस्तुतियों में मुख्य रूप से पिरामिड नृत्य , देशभक्ति नृत्य , आदिवासी , तथा घूमर नृत्य को बहुत सराहा गया ।
लगभग रात्रि बारह बजे समाप्त हुए इस कार्यक्रम में प्रतिभागी संस्थाओं के कलाकारों तथा संस्था प्रमुख व दल के साथ आए स्टॉफ सदस्यों को शहर के प्रथम नागरिक तथा उत्सव समिति के मुख्य मार्गदर्शक नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमान राकेश जी गुप्ता, समिति अध्यक्ष श्रीमती रजनी जी दिलीप भंडारी, श्री अनिल जी राय , विजय जी महाजन , विजय सोनी ,पवन जी सिंघल , श्रीमती संध्या जायसवाल अनिल जी कानूनगो , रत्नाकर निम्भोरकर , रवि जैन , आशीष गुप्ता , पीयूष ताम्रकर, गौरव चौहान , सौरभ गर्ग आदि समिति पदाधिकारियों ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह के रूप में शिल्ड तथा पुरस्कार राशि वितरित की । कार्यक्रम का संचालन समिति के सांस्कृतिक सचिव डॉ.परेश विजयवर्गीय ने किया तथा आभार पार्षद प्रतिनिधि अनिल कानूनगो ने व्यक्त किया ।
0 Comments