जेसीआई शाहीबाग लेडीज विंग द्वारा लंच की बात सहेलियों के साथ कार्यक्रम आयोजित JCI Shahibag Ladies Wing organized a program titled Lunch Ki Baat with Friends
दबंग देश अहमदाबाद:/
जेसीआई शाहीबाग की लेडीज विंग द्वारा मणिनगर स्थित मेड ओवर ग्रिल होटल में लंच की बात सहेलियों के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सभी महिला विंग की सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
संस्था की पूर्व लेडीज विंग अध्यक्ष पिंकी चौपड़ा ने बताया कि संस्था की सभी सदस्याएं 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां अध्यक्ष समीक्षा मेहता ने सभी का स्वागत किया व कुछ समय तक सभी ने मिलकर खेल खेलकर लुत्फ उठाया व सभी सहेलियों ने दैनिक जीवनशैली पर चर्चा की व उसमें आने वाली समस्याओं के निवारण के लिए आपस में सलाह आदि विचारों पर आदान प्रदान किया । कार्यक्रम दरम्यान अध्यक्ष समीक्षा मेहता , पूर्व अध्यक्ष प्रीतिका बागरेचा , मनीषा हुंडिया , सचिव प्रिया जैन , कोषाध्यक्ष रिंकू श्रीश्रीमाल आदि उपस्थित थे । ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से सभी सहेलियों में आपसी परिचय बढ़ा व खेल खेल में बहुत कुछ सीखने को मिला ।
0 Comments