कलेक्टर ने बिटिया का यू-विन पोर्टल पर पंजीयन कर टीकाकरण अपडेट कराया The collector got his daughter's vaccination updated by registering her on the U-WIN portal

कलेक्टर ने बिटिया का यू-विन पोर्टल पर पंजीयन कर टीकाकरण अपडेट कराया The collector got his daughter's vaccination updated by registering her on the U-WIN portal

दबंग देश पुरुषोत्तम सोनी

खरगोन/कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 07 जुलाई को प्रेरणादायक पहल करते हुए अपनी बिटिया का पंजीयन भारत सरकार द्वारा संचालित यू-विन पोर्टल पर करवाया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में किए गए समस्त टीकाकरण को भी पोर्टल पर अपडेट कराया। यह कार्य जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनुपम अत्रे एवं वीसीसीएम यूएनडीपी आदित्य चौरे की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 



 यू-विन पोर्टल के माध्यम से देश के किसी भी हिस्से में हितग्राही अपने टीकाकरण का पंजीयन एवं रिकॉर्ड अपडेट कर सकते हैं। टीकाकरण के पश्चात हितग्राही को तुरंत ही एक ऑनलाइन प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाता है, जिसमें उनके सभी टीकों की जानकारी उपलब्ध रहती है। यह सुविधा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी है, जिससे उन्हें देशभर में कहीं भी टीकाकरण की पूर्ण सुरक्षा मिलती है।

Post a Comment

0 Comments