भोला भण्डारा परिवार द्वारा अमरनाथ लंगर के लिए सामग्री एकत्रितकरण शुरू Bhola Bhandaara family started collecting material for Amarnath Langar

भोला भण्डारा परिवार द्वारा अमरनाथ लंगर के लिए सामग्री एकत्रितकरण शुरू Bhola Bhandaara family started collecting material for Amarnath Langar

विगत 23 वर्षों से चंदनवाड़ी में प्लॉट नम्बर 3 पर लग रहा है लंगर

देश की एकता व अखंडता का प्रतीक अमरनाथ यात्रा - अशोक अरोड़ा

थांदला। भोला भण्डारा परिवार दाहोद, झाबुआ, कल्याणपुरा व थांदला द्वारा 3 जुलाई से शुरू होने वाली विश्व प्रसिद्ध बाबा बर्फानी के नाम से विख्यात धार्मिक अमरनाथ यात्रा के दौरान वीगत 23 वर्षों से चंदनवाड़ी के प्लॉट नम्बर 3 पर लगने वालें लंगर के लिए सामग्री एकत्रीकरण का कार्य अष्ट हनुमान ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, साईं मंदिर अध्यक्ष महेश गढ़वाल, शिक्षक संघ सदस्य संयम शर्मा के आतिथ्य में पण्डित चिंटू बैरागी के मंत्रोच्चार के बीच प्रथम पूज्य श्रीगणेशजी व माँ अन्नपूर्णा देवी की पूजा अर्चना कर शुरू कर दिया है जिसमें महावीर सेल्स एजेंसी से 24 पैकेट चॉकलेट, विपिन नागर, संयम शर्मा, सचिन प्रजापति, मनीष अहीरवाल आदि से खाद्य सामग्री प्राप्त हुई। जानकारी देते हुए संचालक श्रीमंत अरोड़ा, पवन नाहर, अमृतलाल चौहान ने बताया कि भोलें भण्डारा परिवार द्वारा एक माह तक निरंतर चलाये जा रहे लंगर के लिए दाहोद से 22 जून को खाद्य सामग्री से भरा ट्रक अंचल के महंत 1008 दयरामदासजी महाराज द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कर रवाना किया जाएगा। इस हेतु थांदला से दानदाताओं से विगत एक सप्ताह से दानराशि संग्रहण का कार्य किया जा रहा है वही अनेक दानदाताओं द्वारा खाद्य सामग्री भी प्रदान की जाती है। सामग्री एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान ट्रस्टी अशोक अरोड़ा ने कहा कि देश प्रेम व भारत की अखंडता की प्रतीक धार्मिक अमरनाथ यात्रा है। 

आज प्रगतिशील भारत पर अनेक विरोधी देशों की नजर है जो आतंकवाद फैला रहे है लेकिन हमारें देश की सेना उन्हें मुँहतोड़ जवाब दे रही है ऐसे में पहलगाम हमलें के कायराना हमलें के बावजूद हमारें देश के भोलें भक्त दो गुना उत्साह से उसी ओर से बाबा बर्फानी के दर्शन को जाने के लिए लालायित है यह आत्मबल उन्हें सेना के शौर्य से ही मिला है। महेश गढ़वाल ने कहा कि ऐसी विषम परिस्थितियों में चंदनवाड़ी में भोला भण्डारा जो निःस्वार्थ लंगर सेवा भोलें भक्तों व देशभक्तों के लिए अनुकरणीय है। ऐसे में यदि हम लंगर में रहकर सेवा नही दे पा रहे है तो कम से कम अपने तन-मन-धन का सदुपयोग करके उनका हौसला तो बड़ा ही सकते है। भोला भण्डारा सदस्य श्रीमंत अरोड़ा, राजू धानक, पवन नाहर, मनोज उपाध्याय, आत्माराम शर्मा, तुलसी मेहते, सचीन प्रजापत, मोहनलाल चौहान आदि ने नगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि लंगर में लगने वाली खाद्य सामग्री में अन्न, घी, तेल, चावल, शक्कर व अन्य गोली, बिस्किट चॉकलेट आदि वस्तुओं का दिनांक 21 जून शनिवार तक मुक्त हस्त से दान देकर वे भोला भण्डारा के कार्यों को गति प्रदान कर पुण्यार्जन कर सकते है। इस अवसर पर भोलें परिवार के मनीष वाघेला, शैलेंद्र चौहान, एम.डी. चौहान, मनीष जैन, राकेश जोझा, विपिन जैन आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments