इंदौर में राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप तिवारी का आगमन Arrival of National General Secretary Pradeep Tiwari in Indore

इंदौर में राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप तिवारी का आगमन Arrival of National General Secretary Pradeep Tiwari in Indore


गोल्डी राठौर के साथ राहुल मोहिते ,

 इंदौर /इंटरनेशनल फैडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स ब्रुसेल्स बेल्जियम से सम्बद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप तिवारी इंदौर रणजीत टाइम्स के प्रदेश कार्यालय में पधारे। इस अवसर पर इंदौर संभागीय संयोजक उत्सव सोनी के प्रस्ताव पर रणजीत टाइम्स के प्रधान संपादक गोपाल गावंडे को NUJ इंडिया की राज्य इकाई जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश के इंदौर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई।



इसके बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेश धाकड़ के सवालो का जवाब देते महासचिव प्रदीप तिवारी ने बताया कि NUJ इंडिया की इंदौर में राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक फिर उसके बाद जल्द भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा, जिसमें NUJ इंडिया के 28 राज्यों से वरिष्ठ पत्रकार, संपादक और कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

अधिवेशन के एजेंडे में मीडिया कॉउंसिल, प्रेस प्रोटेक्शन एक्ट, नेशनल रजिस्टर के बारे में बताते हुए प्रदीप तिवारी ने कहा कि जब सरकार के काम करने वाले लोग हमारे साथ रहेंगे, और जब संसद में ये पास हो जाएगा तो पत्रकारों के लिए ये बड़ी उपलब्धि होगी और ये उनके जीवन की सबसे बड़ी पूर्ति होगी।

उन्होंने बताया कि NUJ इंडिया लगातार केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग कर रहा है कि मीडिया कॉउंसिल बने, प्रेस प्रोटेक्शन एक्ट मिल जाए और नेशनल रजिस्टर बन जाए, जिससे पत्रकारों की पहचान और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

प्रदीप तिवारी ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वे वर्तमान में NUJ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव हैं और पूर्व में मध्यप्रदेश सरकार की सर्व कल्याण समिति में मेंबर रह चुके हैं। वे दैनिक भास्कर, राज एक्सप्रेस, सहारा समय जैसे कई बड़े अखबारों में संपादक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

मीटिंग में इंदौर जम्प जिला संयोजक महेंद्र सोनगरा, इंदौर महिला इकाई जिला अध्यक्ष अपूर्वा मेनन, वरिष्ठ पत्रकार सुनील खंडागले सहित संभागीय और जिला इकाई के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments