होली के दिन नगर में हुआ निराहार दादा गुरु का नगर आगमन On the day of Holi, Dada Guru arrived in the city without any food

होली के दिन नगर में हुआ निराहार दादा गुरु का नगर आगमन

नागरिकों ने की दादागुरु की अगवानी,दादा गुरु के साथ खेली फूलों की होली।

गमगीन परिवारों के घर गुलाल लगाने पहुंचे नागरिक।

मुख्य होलिका दहन स्थल पर व्यवस्था में चूक ।

मुकेश मालवीया दबंग देश

हरसूद। होली के पावन अवसर पर नगर वासियों के लिए उस समय दुगुनी खुशियां की खबर लगी कि शुक्रवार के दिन मां नर्मदा के परम भक्त निराहार संत दादा गुरु का नगर आगमन हुआ।शाम 5 बजे के लगभग नगर में दादा गुरु की अगवानी करने नगर के नागरिक सदियापानी मार्ग पर अरिहंत पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे। यहां से मुख्य मार्ग से होते हुए संत बुखारदास बाबा आश्रम पर पहुंचे जहां पर भक्तों के साथ फूलों की होली खेली।इसी के साथ गुरुवार शाम को नगर में लगभग 2 दर्जन स्थानों पर होली की पूजा की गई।मंगलवार को हरसूद थाने में होली दहन के स्थानों पर व्यवस्था बनाने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुरुषोत्तम कुमार ने नगर परिषद छनेरा के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए थे।जिसमें नगर परिषद व्यवस्था बनाने में विफल रही बल्कि अव्यवस्था उत्पन्न कर दी।




छनेरा की मुख्य होलिका दहन स्थल पर होली के नजदीक ही मुरम के ढेर लगा दिए जिससे परिक्रमा करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा कि मुरम से लेबल कर होली दहन करना था पर ऐसा नहीं हो पाया परेशानी जरूर हो रही है।शुक्रवार सुबह से लोग होलिका दहन स्थल पर दर्शन के लिए पहुंचे थे।उसके बाद नागरिक नगर के गमगीन परिवारों के घर गुलाल डालने के लिए पहुंचे थे।होली का सबसे ज्यादा आनंद छोटे छोटे बच्चों ने ज्यादा लिया ।बच्चे गली में निकलकर रंग पिचकारी से खेलते रहे।

Post a Comment

0 Comments