पाटी में लगा भोंगर्या हाट,हजारों की तादाद में पहुँचे ग्रामीजन, सांसद हुए शामिल Bhongrya market was organized in Pati, thousands of villagers reached, MP also participated

पाटी में लगा भोंगर्या हाट,हजारों की तादाद में पहुँचे ग्रामीजन, सांसद हुए शामिल

 दिपक मालवीया दबंग देश

 बड़वानी/ होली से एक सप्ताह पूर्व लगने वाले भोंगर्या हाट के आखरी दिन पाटी मे भोंगर्या हाट लगा। यहां पर हजारों की तादाद में ग्रामीणों का हुजूम उमड़ा। भोंगर्या हाट में पहुंचे ग्रामीणजनों ने ढोल तथा बांसुरी बजाकर उल्लास व उमंग के साथ उत्साहित होकर भोंगर्या हाट मनाया।

परंपरागत वेशभुषा में पहुंचे

आदिवासी समाज के युवक-युवती और बच्चों ने भोंगर्या हाट का आनंद लिया। भोंगर्या हाट में पहुंचकर कुरार्ट के साथ ढोल की थाप और बांसुरी की धुन पर ग्रामीण जमकर थिरके। भोंगर्या हाट मेले में बड़ी संख्या में खाने-पीने की सामग्री सहित खिलौने, होली के सामान की दुकान लगी। ग्रामीणों ने खाने-पीने की सामग्री के साथ अन्य सामान की जमकर खरीदारी की। वही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी पॉइंट लगाकर तैनात रही और अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। इसके अलावा कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए। भोंगर्या हाट मैदान पर आए ढोल पर आदिवासी बंधु कुर्राटी मारकर जमकर थिरके और उत्साह उमंग का प्रदर्शन किया। समाज की महिलाएं,पुरुष व बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में सम्मिलित हुए। हाट बाजार में आवश्यक सामग्री के अलावा जलेबी, भजिये, हारकंगन, अंगूर,संतरे,शरबती गोला,आइसक्रीम, कुल्फी आदि का लुत्फ लिया। वही मैदान में झूले, चकरी, फोटो की दुकानों पर भारी भीड़ दिखाई दी। चाहे कोई कहीं भी हो,भोंगर्या हाट पर अपने गांव जरूर लौटता है। इस लोक उत्सव में अद्भूत और बेहद प्राचीन आदिवासी संस्कृति के विविध रूप देखने को मिलते हैं।

हाट बाजार में ग्राम पंचायत द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई। 


भोंगर्या हाट में लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल,राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, शामिल हुए। द्वय सांसद का समाजजनों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही आदिवासी समाज का वाद्ययंत्र मादल,ढुलिया बजाकर भोंगर्या हाट में समाज के लोगो के साथ घूमकर भोंगर्या हाट का आनंद लिया। इसके साथ ही झूले में बैठकर सेल्फी भी ली। उधर भोंगर्या हाट में शराबबंदी को लेकर जागृत आदिवासी दलित संगठन के कार्यकर्ताओं ने सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हाट बाजार में घूमकर अवैध गतिविधियों पर नजर बनाई रखी।

Post a Comment

0 Comments